बता दें कि करीना कपूर को इस हालत में एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- इसके चेहरे को क्या हो गया है, ये बुढ़ी दिखने लगी है। एक अन्य ने पूछा- आखिर ये क्या हो गया करीना कपूर को। एक ने लिखा- इसका चेहरा इतना अजीब क्यों दिख रहा है। इसी तरह कईयों ने हैरान करने वाली इमोजी भी शेयर की।