Published : Sep 03, 2021, 06:23 PM ISTUpdated : Sep 03, 2021, 06:27 PM IST
मुंबई. टीवी के साथ बॉलीवुड फिल्मों में अपना एक्टिंग का जौहर दिखाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 40 साल की उम्र में दिला का दौरा पड़ने से गुरुवार को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट पर किया गया। उनको अंतिम विदाई देने टीवी सेलेब्स के अलावा बड़ी संख्या में फैन्स भी पहुंचे। वहीं, उनकी सबसे ज्यादा करीबी दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी इस मौके पर मौजूद थी। बता दें कि जब से शहनाज को पता चला है कि उनका दोस्त अब इस दुनिया में नहीं तभी से वे बेसुध है। उन्हें किसी भी चीज का होश नहीं है। वो पूरी तरह से टूट गई है। रो-रोककर उनका चेहरा पीला पड़ गया है और अब तो उनकी आंखों में आंसू भी सूख गए हैं। नीचे फोटोज में देखे सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद कैसी हो गई शहनाज गिल की हालत...
आपको बता दें कि जब सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ उस वक्त शहनाज गिल उनके साथ ही थी। अपने दोस्त को खोने के बाद वे सुध-बुध खो बैठी है।
210
शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला को भूला ही नहीं पा रही है। शुक्ला की मौत के बाद से वे अपने घर में बैठकर सिर्फ रोती रही। वे किसी से भी नहीं मिली। उन्होंने सिर्फ अपने पापा से बात की।
310
शुक्रवार को जब सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार हुआ तब वे घर से बाहर निकली। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें देखा जा सकता है कि उनका हालत काफी खराब है।
410
शहनाज गिल अपने अजीज दोस्त सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान भी खुद पर काबू नहीं रख पाई। वे खूब फूट-फूटकर रोई। रो-रोकर उनका चेहरा पीला पड़ गया है।
510
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में शहनाज को लेकर उनके भाई पहुंचे थे। शहनाज की हालत तो इतनी खराब थी कि वे खुद से चल भी नहीं पा रही थी।
610
शहनाज गिल की हालत को देखते हुए उनके भाई ने उन्हें पलभर के लिए भी अकेला नहीं छोड़ा। भाई ही शहनाज को पकड़कर चला रहे थे।
710
शहनाज गिल हालत इतनी खराब थी उन्हें होश ही नहीं था कि क्या हो रहा है। वे बस रोए जा रही थी। कार से उतरने के लिए भी उनके भाई ने सहारा दिया।
810
सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज गिल पहली बार घर से बाहर निकली। वे अभी भी यकीन नहीं कर पा रही है कि उनका जिगरी दोस्त अब इस दुनिया में नहीं है।
910
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की बाद सिडनाज के नाम से फेमस उनकी जोड़ी टूट गई है। उनकी मौत से सबसे ज्यादा सदमा शहनाज गिल को लगा है।
1010
बिग बॉस 13 में शहनाज-सिद्धार्थ की दोस्ती हुई थी। ये दोस्ती इतनी मजबूत थी कि घर से बाहर निकले के बाद भी दोनों साथ ही नजर आते थे। दोनों ने कई म्यूजिक वीडियोज में साथ काम भी किया था।