मुंबई. आमजनों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी अब अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुट गए हैं। कई सेलेब्स जहां मुंबई ही बल्कि देश से बाहर जाकर शूटिंग कर रहे हैं वहीं कुछ सिटी में ही रहकर अपनी फिल्मों की शूटिंग और डबिंग का काम कर रहे हैं। इसी तरह कुछ सेलेब्स पार्टीज एन्जॉय कर रहे हैं तो कुछ लंच और डिनर डेट पर नजर आ रहे हैं। वहीं, हाल में करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने जन्मदिन मनाकर मालदीव से लौटी है। घर लौटने के बाद उन्होंने फ्रेंड्स के लिए एक पार्टी भी ऑर्गेनाइज की। वहीं, बीती शाम करीना अपने अपार्टमेंट के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने हल्के नीले रंग की बड़े गले वाली छोटी फ्रॉक पहन रखी थी। बिना मेकअप करीना का चेहरा अजीब सा नजर आ रहा था। करीना के अलावा और भी कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। नीचे देखें कहां-कहां स्पॉट हुए सेलेब्स की फोटोज...
करीना कपूर बीती शाम घर के बाहर दिखी। वे किसी काम से बाहर जा रही थी। हालांकि, उनके साथ दोनों ही बेटे नहीं थे। करीना का फेस इस दौरान थोड़ा अजीब नजर आया।
29
आपको बता दें कि करीना जब से मालदीव से लौटी है उनका स्किन का कलर चेंज हो गया है। कुछ दिन पहले सामने आई उनकी फोटोज को देख फैन्स शॉक्ड रह गए थे।
39
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बांद्रा के रेस्त्रां के बाहर नजर आई। इस दौरान जाह्नवी ने सफेद रंग की शॉर्ट फ्रॉक पहन रखी थी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में देखा जा सकता है कि पीछे से उनकी फ्रॉक के बटन खुले हुए हैं।
49
मालाइका अरोड़ा (Maliaka Arora) ब्रांद्रा के एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने सफेद का क्रॉप टॉप और जैकेट कैरी कर रखी। रीप्ड जीन्स पहने मलाइका ने बालों में जूड़ा ना रखा था।
59
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। कपल ने फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त एक-दूसरे को गले लगा लिया था।
69
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने शॉर्ट्स और टॉप पहन रखा था। इसके ऊपर उन्होंने ब्राउन कलर की जैकेट कैरी कर रखी थी। पूजा इस दौरान बेहद खुश नजर आई।
79
वाणी कपूर (Vani Kapoor) एक ऐड शूट के सिलसिले में नजर आई। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग का टॉप और जीन्स पहन रखी। गॉगल लगाए वाणी बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
89
अपकमिंग फिल्म शिद्दत की स्क्रीनिंग के दौरान लीड स्टार्स सनी कौशल (Sunny Kaushal) और राधिका मदान (Radhika Madan) कैमरामैन के सामने गले मिलते और पोज देते नजर आए।
99
अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar) लंबे समय बाद मुंबई में नजर आई। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए। इस दौरान वे कैजुअस ड्रेस और बिना मेकअप स्पॉट हुई।