मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स की जिंदगी बीते कुछ दिनों से काफी स्मूद चल रही है। अब सेलेब्स ने फिल्मों की शूटिंग कर दी है और इवेंट्स में शामिल होने लगे हैं। वहीं, कई सेलेब्स एयरपोर्ट, जिम और क्लिनिक के बाहर तो कुछ लंच और डिनर डेट पर नजर आने लगे हैं। वहीं, करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी अब काम पर लौट आई है। बता दें कि उन्होंने इसी साल फरवरी में दूसरे बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद वे लाडले की देखभाल करने में बिजी हो गई थी, लेकिन अब वे काम पर लौट आई है। बुधवार को उन्हें मेहबूब स्टूडियो के बाहर देखा गया है। वे यहां किसी शूट के सिलसिले में पहुंची थी। वहीं, नीतू सिंह (Neetu Singh) अपनी होने बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ अपने कृष्णा राज हाउस में चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम का मुआयना करने पहुंची थी। नीचे देखे और कौन-कौन से सेलेब्स कहां-कहां स्पॉट हुए...
करीना कपूर एक शूट के सिलसिले में मेहबूब स्टूडियो पहुंची थी। इस दौरान वे बिना मेकअप नजर आई। हालांकि, बिना मेकअप भी करीना के चेहरे पर ग्लो नजर आया। इस दौरान उन्होंने कैमरामैन को जमकर पोज दिए।
29
करीना कपूर ने इस दौरान सफेद रंग का ट्रैक सूट पहन रखा था। उन्होंने अपने बालों को कसकर बांध रखा था। बता दें कि करीन की फिल्म लालसिंह चड्ढा इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
39
नीतू सिंह अपने घर कृष्णा-राज में रिनोवेशन का काम करवा रही है। वे अक्सर यहां चल रहे काम के मुआयना करने आती रहती है। इस दौरान वे आलिया भट्ट के साथ नजर आई। नीतू ने इस दौरान ब्लू जीन्स और टॉप कैरी कर रखा था वहीं, आलिया सिम्पल सूट में नजर आई।
49
अक्षय कुमार देर रात पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। बता दें कि अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर लॉन्च कर दिल्ली से मुंबई लौटे थे।
59
वाणी कपूर और लारा दत्ता भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। दोनों भी अक्षय कुमार के साथ दिल्ली में थी। दोनों ही एक्ट्रेस फिल्म बेल बॉटम में नजर आएंगी। फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
69
सारा अली खान खान जिम के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने सफेद का सलवार सूट पहन रखा था। बता दें कि सारा अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। उनके साथ फिल्म अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में हैं।
79
जैकलीन फर्नांडिज बांद्रा में स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने शॉर्ट्स और टॉप कैरी कर रखा था। जैकलीन अक्षय कुमार के साथ फिल्म राम सेतु में नजर आएंगी वहीं वे सैफ अली खान के साथ फिल्म भूत पुलिस में दिखेंगी।
89
अदिति राव हैदरी एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उन्होंने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे और गॉगल भी लगा रखा था। अदिति के पास फिलहाल किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।
99
खुशी कपूर बांद्रा के एक जिम के बाहर नजर आई। उन्होंने जिम सूट पहन रखा था। खुशी ने फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ भी हिलाया। वे भी बहन जाह्नवी कपूर की तरह फिल्मों में आने के लिए तैयारी कर रही है।