बिना मेकअप हड़बड़ी में बेटों संग घर से निकली Kareena Kapoor, मम्मी के पीछे भागा तैमूर तो परेशान दिखा जेह

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी है। कोई फिल्मों की शूटिंग कर रहा है तो कोई कमर्शियल शूट में बिजी है। कई सेलेब्स पार्टीज, इवेंट्स और शादी फंक्शन में बिजी नजर आ रहे हैं। इतना ही कुछ सेलेब्स को तो जिम, सैलून और मुंबई की अलग- अलग जगहों पर स्पॉट किया जाता है। इसी बीच रविवार को सुबह-सुबह करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने दोनों बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के साथ कहीं हड़बड़ी में जाती नजर आई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि करीना बिना मेकअप और कैजुअल कपड़ों में नजर आ रही है। उन्होंने अपने बालों को भी ठीक से नहीं बांधा है। नीचे देखें करीना कपूर के अलावा और कौन-कौन से सेलेब्स कहां-कहां नजर आए...
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2022 8:25 AM IST
19
बिना मेकअप हड़बड़ी में बेटों संग घर से निकली Kareena Kapoor, मम्मी के पीछे भागा तैमूर तो परेशान दिखा जेह

करीना कपूर की वायरल हो रही फोटोज में देखा जा सकता है कि वे जल्दी से अपने अपार्टमेंट से निकली और फटाफट अपनी कार में बैठकर चली गई। सामने आई एक फोटो में देखा जा सकता है कि करीना का बेटा जेहा हैरान-परेशान नजर आ रहा है।

29

एक फोटो में तैमूर मम्मी करीना कपूर के पीछे-पीछे भागता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि करीना संडे को ज्यादातर अपनी बहन करिश्मा कपूर के घर जाती है। 

39

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बेटी समीशा के साथ बांद्रा में नजर आई। इस दौरान शिल्पा ने कैमरामैन को पोज दिए। उन्होंने जीन्स के साथ सफेद रंग की टी-शर्ट और जैकेट कैरी कर रखी थी। 

49

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बीती रात एयरपोर्ट पर नजर आई। चेहरे पर मास्क और काले रंग के ट्रैक सूट में आलिया ने पोज में कोई रुचि नहीं दिखाई। 

59

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और ईशान खट्टर (Ishaan khatter) बांद्रा में नजर आए। दोनों एक ही कार में थे। सामने आी पोटोज में देखा जा सकता है कि दोनों फोटोग्राफर्स से खुद को छुपा रहे थे। 

69

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) बांद्रा में स्पॉट हुई। उन्होंने कैमरामैन में कुछ पोज भी दिए। वे जल्दी ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी में नजर आने वाली है। 

79

तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने पीले रंग के कपड़े पहन रखे थे। बिना मेकअप और चेहरे पर मास्क लगाए तमन्ना लंबे समय से किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई है। 

89

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) बांद्रा में नजर आए। इस दौरान वे कैजुअल लुक में थे और उनके बाल बिखरे थे। उन्होंने कैमरामैन को भी ज्यादा तवज्जों नहीं दी। 

99

जरीन खान (Zarine Khan) अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने दूर से कैमरामैन को देखकर आथ हिलाया। 

 

ये भी पढ़ें
Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos

जिंदगीभर खराब रहे Kareena Kapoor के चाचा के अपने पिता संग रिश्ते, फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ भी हुई फेल

Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा

Jiah Khan Birth Anniversary: अमेरिका में जन्मीं और ब्रिटेन में पली जिया खान ने इस वजह से बदल दिया था असली नाम

2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhun

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos