इतने सालों से अलग रह रहे अपने मां-बाप को लेकर करीना ने किया ये खुलासा, बताया कैसे हैं दोनों के रिश्ते

मुंबई. 7 महीने की प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड तो एन्जॉय कर ही रही है साथ ही ऐड और चैट शो की शूटिंग में भी बिजी है। उन्हें करीब-करीब रोज मुंबई की सड़कों या फिर किसी स्टूडियो में देखा जा सकता है। प्रेग्नेंसी में काम को लेकर वे कह चुकी है कि प्रेग्नेंट होना कोई बीमारी नहीं है जो उन्हें घर पर बैठकर आराम करना चाहिए। इसी बीच एक चैट शो में करीना ने अपने पेरेंट्स  पापा रणधीर कपूर (randhir kapoor) और मम्मी बबिता (babita) के सेपरेशन और आपसी रिश्तों को लेकर कई खुलासे किए। आपको बता दें कि कपल 35 साल से अलग रह रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 6:39 AM IST / Updated: Dec 23 2020, 10:23 AM IST
18
इतने सालों से अलग रह रहे अपने मां-बाप को लेकर करीना ने किया ये खुलासा, बताया कैसे हैं दोनों के रिश्ते

करीना ने कई साल पहले अपने पेरेंट्स का अलगाव देखा था, लेकिन अब उन्होंने इस रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे दोनों के अलग होने के बाद बबीता ने एक सिंगल मदर के तौर पर दोनों बहनों की परवरिश की।

28

करीना ने अपने बचपन और पेरेंट्स के रिश्तों के बारे में कहा- हां, मैं मानती हूं कि मेरी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं मगर मैं अपने पिता की भी दिल से बहुत रिस्पेक्ट करती हूं और उनसे बहुत प्यार करती हूं।

38

उन्होंने कहा- वे दोनों उन लोगों में से हैं जो दूसरों के सामने अपने इमोशन्स को एक्सप्रेस नहीं करेंगे। वे बड़ी खामोशी से अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। वे हमेशा हमारे पीछे खड़े रहते हैं। उन्हें किसी का अटेंशन नहीं चाहिए। 

48

करीना ने कहा- मेरे पेरेंट्स का रिश्ता बहुत प्यारा है। कभी-कभी दो लोगों को ये महसूस होता है कि साथ में उन दोनों की लाइफ वैसी नहीं जा रही है जैसी होनी चाहिए। इसलिए वे साथ में ना रहने का फैसला करते हैं। मगर उसके बाद भी एक- दूसरे के दोस्त बने रहते हैं। करीना ने बताया कि दोनों 35 साल से अलग रह रहे हैं।

58

करीना के पापा ने बबिता से 1971 में घरवालों से झगड़ा करके शादी की थी। हालांकि, जिसके लिए वे परिवारवालों से झगड़े वो बबिता ही अब उनके साथ नहीं रहती।

68

बता दें कि रणधीर और बबिता अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में रहे। दोनों ने साथ में पहली फिल्म 'कल आज और कल' में काम किया था। पहली फिल्म के बाद से ही दोनों को प्यार हो गया था। रणधीर पंजाबी थे और बबिता सिंधी फैमिली से ताल्लुक रखती थीं। दोनों ने जब शादी के लिए परिवार में बात की तो सभी उनके खिलाफ हो गए।

78

रणधीर और बबिता की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद से रणधीर और बबिता एक अलग फ्लैट में रहने लगे थे। 1974 में करिश्मा और 1980 में करीना का जन्म हुआ। बबिता ने तो अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था लेकिन वो अपनी बेटियों को एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं।

88

शादी के कुछ समय बाद बबिता और रणधीर के बीच तनाव बढ़ने लगा। बबिता, रणधीर के कुछ काम ना करने से परेशान थी। फिर एक वक्त ऐसा आया जब बबिता कपूर खानदान को छोड़कर अलग रहने चली गईं। बबिता ने अपनी बेटियों करिश्मा और करीना के करियर पर फोकस किया। दोनों का करियर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान के विरोध के बाद भी बनाया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos