पीरियड्स लीव को लेकर प्रेग्नेंट करीना ने कही इतनी बड़ी बात, किए ऐसे चौंकाने वाले खुलासे, बताया ये भी

Published : Dec 17, 2020, 01:36 PM ISTUpdated : Dec 19, 2020, 10:07 AM IST

मुंबई. प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में भी करीना घर में आराम करने के बजाए ऐड शूट और चैट शो कर रही है। करीना शूटिंग के साथ- साथ कई इंटरव्यू भी दे रही हैं और अपनी प्रेग्नेंसी और अन्य मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रख ही हैं। अब करीना ने पीरियड लीव के बारे में बात की कि पीरियड्स के दिनों में महिलाओं को लीव दी जानी चाहिए या नहीं। इसपर करीना ने कहा कि हर महिला की बॉडी और उनके कंफर्ट लेवल अलग होते हैं। आपको बता दें कि करीना नए साल में यानी फरवरी या मार्च में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी।

PREV
19
पीरियड्स लीव को लेकर प्रेग्नेंट करीना ने कही इतनी बड़ी बात, किए ऐसे चौंकाने वाले खुलासे, बताया ये भी

पीरियड्स के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा- कुछ महिलाओं को भयंकर पेट दर्द होता है तो कुछ महिलाओं की कमर में दर्द होता है, तो अगर कोई महिला ऑफिस नहीं आ सकती तो हर कंपनी को यह समझना चाहिए। 

29

उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि भले ही मुझे पीरियड्स में दर्द ना होता हो लेकिन मैं पीरियड्स के दौरान कुछ गाने नहीं कर सकती थी। मैंने अपना काम इसके आसपास मैनेज किया। 

39

करीना ने कहा कि कंपनियों और प्रॉडक्शन हाउसेज को ये बात समझनी चाहिए। उन्होंने महिलाओं से भी अपील की कि जो उनके लिए बेस्ट हो वही करें।

49

बता दें कि करीना कुछ दिनों पहले ही हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में 24 दिन तक हॉलिडे मनाकर लौटी हैं। इस दौरान सैफ और तैमूर भी उनके साथ थे।

59

करीना ने बताया था कि तैमूर के समय जब वो प्रेग्नेंट थीं उनका 25 किलो वजन बढ़ गया था। उन्होंने कहा कि अब वो फिर से यही गलती नहीं करना चाहती और जानती हैं कि उनके शरीर को किसकी जरूरत है। करीना ने कहा थी कि डॉक्टर भी उन्हें कहते हैं कि उन्हें दो लोगों के लिए नहीं खाना है।

69

सैफ और करीना इस बार अपने बच्चे के नाम को लेकर काफी सतर्क हैं। दोनों ने बच्चे के नाम के बारे में पहले से कोई प्लानिंग नहीं की है। करीना ने बताया कि हम इस बार बच्चे का नाम लास्ट मिनट सरप्राइज के तौर पर बताएंगे। करीना ने यह बात अपने चैट शो के दौरान नेहा धूपिया से कही।

79

बता दें कि करीना का बेटा तैमूर अली खान 20 दिसंबर को 4 साल का हो जाएगा। बर्थडे से पहले ही तैमूर के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो गए हैं। बीती रात तैमूर मम्मी के साथ नानी बबिता कपूर के घर सेलिब्रेशन में पहुंचे थे।

89

हालांकि, नानी के घर के बाहर जैसे ही फोटोग्राफर्स ने उनकी फोटोज क्लिक करना शुरू की तो वे नाराज हो गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे- नो फोटो।

99

कुछ समय पहले सैफ अली खान ने भी एक इंटरव्यू में यह बताया था कि तैमूर को फोटोज खिंचवाना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा था कि जब भी करीना उनकी फोटो खींचने की कोशिश करती हैं तो वो उन्हें ऐसा करने से मना करते हुए कहता है- नो फोटोज प्लीज। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories