माधुरी दीक्षित ने 1999 में डॉ. श्रीराम नेने के साथ की। शादी के बाद माधुरी लगभग एक दशक तक लंदन में ही रहीं। बता दें कि माधुरी भी उन एक्ट्रेसेस में से एक है, जिन्होंने अपने काम के साथ कभी कोई समझौता नहीं किया। फिल्म 'देवदास' की शूटिंग के दौरान माधुरी प्रग्नेंट थीं और उन्होंने फिल्म में सॉन्ग 'मार डाला' गाना करीब 30 किलो का लहंगा पहन शूट किया था।