तो क्या इस वजह से प्रेग्नेंसी में ढीले-ढाले कपड़े पहन रहीं करीना, ड्रेस देख लोग बोले- ये कपड़े हैं या PPE किट

मुंबई। करीना कपूर (Kareena kapoor) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। प्रेग्नेंट होने के बाद भी करीना काफी एक्टिव नजर आ रही हैं और उन्होंने फिलहाल काम बंद नहीं किया है। हालांकि प्रेग्नेंसी में करीना कपूर काफी ढीले-ढाले कपड़े पहन रही हैं। हाल ही में करीना कपूर व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान करीना की न सिर्फ ड्रेस व्हाइट थी, बल्कि उनका मास्क और मोबाइल कवर भी व्हाइट था। करीना को इस लुक में देखकर लोग सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2020 6:22 PM / Updated: Sep 21 2020, 12:50 PM IST
110
तो क्या इस वजह से प्रेग्नेंसी में ढीले-ढाले कपड़े पहन रहीं करीना, ड्रेस देख लोग बोले- ये कपड़े हैं या PPE किट

एक शख्स ने करीना की इस ड्रेस पर कमेंट करते हुए लिखा, ये कपड़े हैं या पीपीई किट। वहीं एक और शख्स ने कमेंट करते हुए पूछा- क्या ये वाकई में प्रेग्नेंट हैं? दरअसल, करीना की इस ड्रेस में उनका बेबी बंप बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा। 

210

एक और शख्स ने करीना की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा, बच्चे को फेमस करने की निंजा टेक्नीक। रोज निकलो घर से बाहर। वहीं कुछ लोगों ने तो करीना को नेपोटिज्म प्रोडक्ट भी कह दिया। 

310

बता दें कि करीना कपूर प्रेग्नेंसी में ढीले कपड़े इसलिए पहन रही हैं ताकि उनका बेबी बंप न झलके। साथ ही ज्यादा टाइट कपड़ों से पेट पर दबाव ज्यादा पड़ता है। यही वजह है कि करीना इन दिनों ढीले-ढाले और आरामदायक कपड़े पहनना पसंद कर रही हैं। 

410

हाल ही में करीना ने कॉटन का को-ऑर्ड सेट पहना था, जिस पर ओवरऑल वाइट कलर का प्रिंट था। पैंट्स और टॉप, दोनों ही लूज डिजाइन में थे, जो प्रेग्नेंसी के हिसाब से एकदम परफेक्ट हैं।

510

को-ऑर्ड सेट में पैंट्स लूज-स्ट्रेटकट स्टाइल की थीं। टॉप की लेंथ लोअर वेस्ट पोर्शन तक थी और इसमें थ्री-फोर्थ स्लीव्स थीं। टॉप में डिप-नेकलाइन थी, जो उसके स्टाइल को बढ़ा रही थी। इस सिंपल सेट को करीना ने हाई हील्स के साथ मैच किया था।
 

610

बता दें कि करीना ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में अपनी पहली प्रेग्रेंसी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी खाना और फिट रहना है।

710

करीना के मुताबिक, पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरी बॉडी को किसकी जरूरत है। करीना ने आगे कहा- मेरे डॉक्टर ने कहा है कि आप दो लोगों का खाना मत खाओ। बस अच्छा खाओ और अपना ध्यान रखो।

810

करीना नए साल में फरवरी या मार्च में अपने बच्चे को जन्म देंगी। वैसे करीना-सैफ बेटे या बेटी के पेरेंट्स बनेंगे ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा। लेकिन, बेंगलुरु के ज्योतिषी पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने करीना-सैफ के घर आने वाले दूसरे मेहमान के बारे में खुलासा किया है।

910

पंडितजी का कहना है- ज्योतिषी गणना और उनके चेहरे को पढ़ने के बाद मैं भविष्यवाणी करता हूं कि कपल अपनी बेटी का स्वागत करेंगे। पंडितजी के अनुसार सैफ-करीना को मम्मी-पापा बोलने वाली एक बेटी आएगी।

1010

बता दें कि करीना जल्द ही आमिर खान की फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग इस महीने के अंत में दिल्ली में शुरू होनी है। फिल्म में करीना कपूर लीड रोल प्ले कर रही हैं। यह शूटिंग कई सप्ताह तक चलने की संभावना है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos