32 साल से नाम बदलकर गुमनाम जिंदगी गुजार रही Kareena Kapoor के चाचा की पहली हीरोइन, 2 बच्चों की है मां

मुंबई. 1983 में आई फिल्म एक जान है हम (Ek Jaan Hain Hum) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस दिव्या राणा (Divya Rana) अब गुमनाम जिंदगी गुजार रही है। इसी फिल्म करीना कपूर के चाचा राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) ने भी डेब्यू किया था, जिनकी कुछ महीने पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई। दिव्या और राजीव दोनों की पहली ही फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसके बाद राज कपूर ने अपने बेटे का करियर संवारने के लिए 1985 में फिल्म राम तेरी गंगा मैली बनाई। इस फिल्म में राजीव और दिव्या के अलावा लीड रोल में मंदाकिनी थी। फिल्म तो सुपरहिट साबित हुई लेकिन सारी लाइमलाइट मंदाकिनी ले गई और रातोंरात सुपरस्टार बन गई। एक बार फिर दिव्या को निशाना हाथ लगी। बता दें कि राजीव कपूर की प्रॉपर्टी को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है। उनके भाई रणधीर कपूर और बहन रीमा जैन ने प्रॉपर्टी पर हक जमाया है। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें राजीव और उनकी पत्नी आरती सबरवाल के बीच तलाक के कागज मांग रही है। इसके बाद ही फैसला सुनाया जाएगा। 

Asianet News Hindi | / Updated: Apr 29 2021, 11:10 AM IST

17
32 साल से नाम बदलकर गुमनाम जिंदगी गुजार रही Kareena Kapoor के चाचा की पहली हीरोइन, 2 बच्चों की है मां

राम तेरी गंगा मैली ब्लॉकबस्तर रही लेकिन दिव्या के करियर कोई फायदा नहीं हुआ। दिव्या जैसे तैसे आगे बढ़ती रहीं। उन्होंने 'वतन के रखवाले', 'एक ही मकसद', 'आसमां' और 'मां कसम' जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन खूबसूरत होने के बाद भी बॉलीवुड में कायमाबी हासिल नहीं कर पाई।

27

जिस सपने को लेकर वे बॉलीवुड आई थी वो पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने महज 11 फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। 

37

एक्टिंग छोड़ने के बाद दिव्या ने मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन फजल से शादी की। फिलहाल वे मुंबई में ही रह रही हैं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर सलमा मनेकिया रख लिया है। वे दो बच्चों की मां हैं।

47

दिव्या मुंबई में ही एक फोटोग्राफर के तौर पर काम कर रही हैं। इसके अलावा वे मिट्टी की मूर्तियां भी बनाती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटोज देखने को मिलती है।

57

दिव्या वुमन क्लोदिंग का काम भी करती हैं। वे इंस्टाग्राम पर ज्यादातर अपने क्लोदिंग प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए ही पोस्ट शेयर करती हैं।

67

38 साल पहले जब दिव्या ने डेब्यू किया तब वे बेहद खूबसूरत थी। वक्त के साथ उनके लुक में काफी चेंज देखने को मिलता है। हालांकि, वे अभी भी खूबसूरत दिखती है। 
 

77

दिव्या ने अपने 6 साल के करियर में मां कसम, वतन के रखवाले, परम धरम, हिम्मत और मेहनत, अंधा युद्ध, गरीबों का दाता सहित 11 फिल्मों में काम किया। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos