नीतू ने आगे लिखा- "पिछले सात महीनों में परिवार का हर सदस्य हमारे ऋषि की देखभाल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा था और यह सुनिश्चित कर रहा था कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो। मुकेश भाई, नीता भाभी, आकाश, श्लोका, अनंत और ईशा, आप लोग इस सफर में हमारे लिए एक एंजल रहे हैं। हमने आपके लिए क्या महसूस किया है, आप इसका अनुमान नहीं लगा सकते हैं। हम आप लोगों के निस्वार्थ, एकजुट समर्थन और ध्यान का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।"