Published : Aug 13, 2020, 02:15 PM ISTUpdated : Aug 16, 2020, 10:01 AM IST
मुंबई. कोरोना की दहशत दुनियाभर में फैली हुई है। रोज इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं। भारत में इस वायरस को लेकर स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। यहां भी इस वायरस की वजह से लोग डरे हुए हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी आवश्यकता के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर का एक बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट सामने आया है। आपको बता दें कि हाल ही में करीना की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई है।