पति संजय को पहले सांस लेने में तकलीफ और फिर लंग्स कैंसर की बात सुनकर पत्नी मान्यता दत्त मंगलवार आधी रात को दुबई से मुंबई पहुंची। मान्यता ने बुधवार को स्टेटमेंट जारी किया था। हालांकि, इसमें उन्होंने पति की बीमारी को लेकर कोई बात नहीं कही थी। उन्होंने कहा था - मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने संजू के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांगी हैं। हमें इस मुसीबत की घड़ी से बाहर आने के लिए आप सबकी प्रार्थनाओं की जरूरत है। इस परिवार ने पहले भी बहुत कुछ सहन किया है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह वक्त भी बीत जाएगा।