तो क्या मां की अकड़ ने करिश्मा कपूर को नहीं बनने दिया बच्चन बहू, शादी से पहले ही रख दी थी ऐसी शर्त

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी अदाओं से सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने वाली करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) 48 साल की हो गई है। उनका जन्म 25 जून 1974 को मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान कपूर खान से ताल्लुक रखने वाली करिश्मा ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। हालांकि, अब वे लंबे समय से फिल्मों से दूर है और अपने बच्चों की परवरिश कर रही है। करिश्मा हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है। बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो उनके अफेयर्स के किस्से कम नहीं रहे। अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ भी उनका नाम जुड़ा और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ तो सगाई होने के बाद रिश्ता टूट गया। नीचे पढ़ें क्या मां बबिता की अकड़ की वजह से बेटी करिश्मा कपूर नहीं बन पाई बच्चन बहू...
 

Asianet News Hindi | / Updated: Jun 25 2022, 06:36 AM IST
17
तो क्या मां की अकड़ ने करिश्मा कपूर को नहीं बनने दिया बच्चन बहू, शादी से पहले ही रख दी थी ऐसी शर्त

करिश्मा कपूर ने महज 16 साल की उम्र में फिल्म प्रेम कैदी से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन करिश्मा की किस्मत चमक गई और उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलने शुरू हो गए। 
 

27

बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो फिल्मों में साथ काम करते-करते करिश्मा कपूर, अजय देवगन करीब आ गए हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। इसके बाद उनकी लाइफ में अभिषेक बच्चन की एंट्री हुई। 

37

करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की पहली मुलाकात श्वेता बच्चन की शादी के दौरान हुई। दरअसल, श्वेता की शादी करिश्मा की बुआ रितु नंदा के बेटे निखिल नंदा के साथ हुई। शादी के दौरान दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। 

47

करिश्मा-अभिषेक ने 5 साल डेटिंग करने के बाद सगाई की थी। हालांकि, करिश्मा की मां बबिता इस रिश्ते ज्यादा खुश नहीं थी। इसकी सबसे बड़ी वजह थी कि करिश्मा उस दौरान सुपरस्टार थी और अभिषेक की लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थी। बबिता को डर था कहीं अभिषेक का करियर सवंर नहीं पाया तो उनकी बेटी क्या होगा। 

57

बता दें कि यही वो दौर जब बच्चन फैमिली की फाइनेंशियल कंडीशन भी अच्छी नहीं थी। कहा जाता है कि ये सब देखते हुए बबिता ने बेटी की शादी से पहले अमिताभ बच्चन से एग्रीमेंट मांगा था और कहा था कि वे अपनी प्रॉपर्टी की कुछ हिस्सा अभिषेक के नाम कर दें। लेकिन इसके लिए वे तैयार नहीं हुए। वहीं, जया बच्चन भी चाहती थी शादी के बाद करिश्मा फिल्मों में काम करना छोड़ दे। 

67

बच्चन और कपूर द्वारा एक-दूसरे के सामने रखी गई शर्तों ने करिश्मा और अभिषेक की सगाई टूटने का कारण बनी। हालांकि, बाद में दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए। अभिषेक ने ऐश्वर्या राय तो करिश्मा ने दिल्ली ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली।

77

बता दें कि करिश्मा कपूर की शादीशुदा जिंदगी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई। शादी के बाद से दोनों से पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई थी और नतीजा यह हुआ कि आखिर में दोनों ने तलाक ले लिया। अब करिश्मा अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही है। 

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS में देखें पत्नी-बच्चों के साथ इस आलीशान बंगले में रहते हैं संजय दत्त, खास है घर की एक दीवार

काश पापा 'शमशेरा' देखने जिंदा होते, ऋषि कपूर को याद भावुक हुए रणबीर, बताया क्या चाहते थे डैड

वो हीरोइन जिसकी वजह से आपस में भिड़ गए थे कपूर खानदान के ये बाप-बेटे, एक-दूसरे से करने लगे थे नफरत

इस गंभीर बीमारी का शिकार है कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन की पत्नी, क्या काजोल के भाई को कर रही है डेट?

ये है अक्षय कुमार की रियल बहन अलका भाटिया, जिसने 40 की उम्र में की थी 15 साल बड़े शख्स से शादी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos