करिश्मा कपूर ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पति संजय कपूर पर केस भी दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया का कि संजय उन्हें शो पीस की तरह पेश करते थे। शादी के बाद मुझे एहसास हुआ कि उसने मेरे से शादी इसलिए कि क्योंकि मैं एक फेमस एक्ट्रेस थी। वो मेरे जरिए मीडिया में बना रहना चाहता था। वो मुझे दोस्तों के बीच एक ट्रॉफी पत्नी के रूप में पेश करता था। वो खुद को पॉपुलर मेरे जरिए बनाना चाहता था।