करिश्मा कपूर जब प्रेग्नेंसी के बाद टाइट ड्रेस में नहीं हुई थी फिट, तो पति ने की थी ये गंदी हरकत, देखें 7 PHOTO

Published : Dec 28, 2022, 05:11 PM ISTUpdated : Dec 28, 2022, 05:14 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) लोगों के दिलों पर राज करती थीं। सलमान खान की ऑनस्क्रीन 'बीवी नंबर 1' रह चुकी अदाकारा की शादीशुदा जिंदगी काफी खराब रहा। तलाक लेकर भले ही वो दर्द भरी दुनिया से बाहर निकल गई हो। लेकिन उस वक्त जो उनके साथ गुजरी वो कहानी गाहे बगाहे बाहर निकल ही आती है। वो आज अपने बच्चों के साथ खूबसूरत जिंदगी जी रही हैं। लेकिन एक वक्त था जब वो अपने पर्सनल लाइफ की परेशानियों में खुद को खोती जा रही थीं। आइए नीचे बताते हैं करिश्मा कपूर की शादीशुदा जिंदगी कैसी थी और वो कैसे बाहर निकलकर सिंगल मदर बनकर अपने दोनों बच्चों की परवरिश की....

PREV
17
करिश्मा कपूर जब प्रेग्नेंसी के बाद टाइट ड्रेस में नहीं हुई थी फिट, तो पति ने की थी ये गंदी हरकत, देखें 7 PHOTO

अभिषेक बच्चन से ब्रेकअप के बाद करिश्मा कपूर ने साल 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन  संजय कपूर के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर  ली थी। शुरुआत के कुछ साल तो अदाकारा के अच्छे गुजरे। लेकिन बाद में उनकी जिंदगी नरक के सामान हो गईं। अदाकारा के साथ उनके पति संजय कपूर मारपीट करते थे। 

27

करिश्मा कपूर ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पति संजय कपूर पर केस भी दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया का कि संजय उन्हें शो पीस की तरह पेश करते थे। शादी के बाद मुझे एहसास हुआ कि उसने मेरे से शादी इसलिए कि क्योंकि मैं एक फेमस एक्ट्रेस थी। वो मेरे जरिए मीडिया में बना रहना चाहता था। वो मुझे दोस्तों के बीच एक ट्रॉफी पत्नी के रूप में पेश करता था। वो खुद को पॉपुलर मेरे जरिए बनाना चाहता था। 

37

करिश्मा कपूर ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पति संजय कपूर पर केस भी दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया का कि संजय उन्हें शो पीस की तरह पेश करते थे। शादी के बाद मुझे एहसास हुआ कि उसने मेरे से शादी इसलिए कि क्योंकि मैं एक फेमस एक्ट्रेस थी। वो मेरे जरिए मीडिया में बना रहना चाहता था। वो मुझे दोस्तों के बीच एक ट्रॉफी पत्नी के रूप में पेश करता था। वो खुद को पॉपुलर मेरे जरिए बनाना चाहता था। 

47

करिश्मा कपूर ने यह भी बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान मेरा वजन बढ़ गया था। एक बार पोस्ट प्रेग्नेंसी में टाइट ड्रेस मुझे फिट नहीं हो रहा था। तब उसने अपनी मां को मुझे थप्पड़ मारने को कहा था। 
 

57

शादी के बाद अदाकारा ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। तलाक के बाद करिश्मा ने संजय पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उसने मुझे बहुत टॉर्चर किया था। हनीमून पर उनके पति ने उनकी बोली लगवाई थी। 

67

शादी के 11 साल बाद साल 2016 में दोनों अलग हो गए। करिश्मा मुंबई शिफ्ट हो गईं और सिंगल मदर बनकर अपने समायरा और कियान की परवरिश कीं।
 

77

भले ही करिश्मा कपूर बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन वो रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट दिखाई देती हैं। इसके अलावा वो वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ में भी दिखी थीं। उनकी अदायगी की खूब तारीफ भी हुई थी। 

और पढ़ें:

ढाई साल की बेटी के सामने एक्ट्रेस की गोली मारकर हत्या, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की घटना

आखिर क्यों KGF 2-Kantara से भी बड़ी होगी FLOP प्रभास की ये फिल्म, जानें क्या है मेकर्स का माइंड गेम

Recommended Stories