गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकारा मुमताज मुस्लिम धर्म से हैं, जबकि उनकी शादी सिंधी कम्युनिटी से ताल्लुक रखने वाले बिजनेसमैन मयूर माधवानी से हुई। 1974 में हुई यह शादी 48 साल बाद भी सतत रूप से चल रही है। मुमताज और मयूर के दो बच्चे हुए, जिनका नाम नताशा और तान्या है। इनमें से नताशा की शादी फरदीन खान के साथ हुई है।