प्रेम कैदी के बाद उन्होंने 1992 में पुलिस ऑफिसर, जागृति, निश्चय, सपने साजन के, दीदार जैसी सुपर फ्लॉप फिल्मों में काम किया। उन्हें पहचान 1994 में आई फिल्म राजा बाबू से मिली। इस फिल्म में उनके साथ गोविंदा लीड रोल में थे। फिल्म सुपरहिट रही और करिश्मा-गोविंदा की जोड़ी को भी पसंद किया जाने लगा।