Published : Mar 05, 2020, 06:53 PM ISTUpdated : Mar 11, 2020, 10:11 AM IST
मुंबई. कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली करिश्मा कपूर इन दिनों अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। करिश्मा जल्द ही जी5 पर रिलीज होने जा रही वेब सीरीज मेंटलहुड में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज के जरिए करिश्मा काफी लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में 24 साल पहले आई फिल्म राजा हिन्दुस्तानी में आमिर खान के साथ अपने किसिंग सीन को लेकर बड़ा राज खोला। बता दें ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद करिश्मा और आमिर किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए। इंटरव्यू में करिश्मा ने कुछ दिलचस्प बातें भी शेयर की।
इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया - राजा हिन्दुस्तानी' को लेकर बहुत सारी यादें हैं लेकिन जब यह फिल्म आई तब लोगों के बीच 'किसिंग' को लेकर काफी चर्चा में रहा था। लेकिन शायद वो नहीं जानते हैं कि इस सीन को शूट करने के लिए हमें तीन दिन लग गए थे।
26
उन्होंने बताया- मैं ये सोच रही थी कि कब खत्म हो रहा है ये किस सीन। क्योंकि फरवरी के महीने में ऊटी में इतनी ठंड थी शाम के 6 बजे यह सीन फिल्माया गया था। और ठंड के मारे मैं कांप गई थी।
36
1996 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' में लीड एक्ट्रेस के लिए करिश्मा कपूर डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थी। धर्मेश दर्शन ने ये फिल्म पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर की थी। लेकिन इस वक्त तक ऐश डिसाइड नहीं कर पाईं थीं कि उन्हें एक्टिंग में अपना करियर बनाना है या नहीं, इसलिए उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद जूही चावला को ऑफर दिया गया। लेकिन उन दिनों आमिर खान के साथ जूही की किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। इसके बाद डायरेक्टर ने पूजा भट्ट को लेने की सोची, लेकिन आमिर ने डायरेक्टर से ऐसी एक्ट्रेस को लेने को कहा, जिनके साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर नहीं की हो। और धर्मेश ने करिश्मा कपूर को साइन कर लिया।
46
फिल्म का गाना 'तेरे इश्क में नाचेंगे...' में आमिर को नशे में दिखाया गया है। इस गाने में रियल फील लाने के लिए आमिर खान एक लीटर वोदका पी गए थे।
56
फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' में काम करने के लिए पहले आमिर खान भी तैयार नहीं थे। लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें बताया कि ये फिल्म कमर्शियली अच्छी जाएगी। इस फिल्म में आमिर-करिश्मा के किसिंग सीन को बॉलीवुड फिल्म का सबसे लंबा किस सीन माना जाता है। इस सीन को शूट करने से पहले डायरेक्टर चिंता में थे। वे नहीं चाहते थे कि सीन वल्गर लगे। इसलिए इस सीन को बिना किसी ड्रामा के कम म्यूजिक में शूट किया गया था।
66
इस फिल्म में करिश्मा कपूर को उनकी एक्टिंग के साथ उनके मेकओवर के लिए भी जाना जाता है। इस फिल्म के लिए करिश्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। बता दें कि ये फिल्म 4 घंटे 24 मिनट की थी, लेकिन इसे एडिट करके 2 घंटे 54 मिनट की गई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।