सारा के ब्वॉयफ्रेंड ने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, एक्ट्रेस रहीं गायब
मुंबई. सारा अली खान के कथित ब्वॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन 22 नवंबर को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 22 नवंबर, 1990 को ग्वालियर में हुआ था। ऐसे में उन्होंने देर रात परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
इन फोटोज में एक्टर परिवार के साथ केक काटते दिखाई दे रहे हैं, जिस टेबल पर कार्तिक का केक रखा गया है। उसे चारों तरफ से बैलून, कैंडल्स और कार्तिक की बचपन की फोटोज के साथ सजाया गया है। एक्टर का बर्थडे हैप्पीनेस से भरा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कार्तिक आर्यन ने अपना ये बर्थडे काम करते हुए सेलिब्रेट करने का प्लान किया है। वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग में बिजी हैं।
कार्तिक आर्यन के बर्थडे के मौके पर उनके मम्मी पापा ने उन्हें सरप्राइज दिया। दरअसल, एक्टर के मम्मी पापा ने कैंडल लाइट के साथ केक को रखा था और अच्छे से उसे डेकोरेट किया था, जिसे शेयर करने के साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, 'जब मां-पापा ने बर्थडे पे सरप्राइज किया।'
वैसे, उम्मीद की जा रही थी कि सारा इस बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होंगी लेकिन इन दिनों न्यूयॉर्क वेकेशन में बिजी सारा अपने रियूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड कार्तिक के बर्थडे से गायब रहीं। इससे पहले सारा और कार्तिक अपनी ब्रेकअप की खबरों को लेकर मीडिया में छाए हुए थे। लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने ब्रेकअप को लेकर कोई ऑफिशयली घोषणा नहीं की है।
हालांकि, सारा ने एक बार करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में कार्तिक को डेट करने की इच्छा जाहिर की थी। तभी से इनके रिलेशनशिप में होने की खबरें आने लगी थीं। दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा भी जा चुका है।
बहरहाल, अगर कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' के अलावा सारा के साथ 'लव आज कल 2', जाह्नवी कपूर के साथ 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।