Katrina Kaif Vicky Marriage : शादी के इतने दिन पहले होटल हाई सिक्युरिटी के हवाले, मोबाइल भी किया बैन

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने चाहे अपनी शादी की बात को लाख छुपाने की कोशिश की लेकिन उनकी वेडिंग से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है। 4 दिन बाद कपल यानी 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएगा। दोनों के ही परिवार इन दिनों शादी की तैयारियों और शॉपिंग में जुटे हैं। इतना ही नहीं इस शादी को खास और शाही बनाने के लिए सवाई माधोपुर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो आज यानी रविवार को होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट हाई सिक्युरिटी के हवाले हो जाएगा। इतना ही नहीं होटल स्टाफ को अंदर मोबाइल तक नहीं ले जाने दिए जाएगा। वहीं, किसी बाहर के आदमी को होटल में एंट्री नहीं दी जाएगी। होटल के एक हिस्से में चल रहे निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई है और मजदूरों को 10 दिसंबर तक छुट्टी दे दी गई है। नीचे पढ़े कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से जुड़ी कुछ और बातें...

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2021 10:39 AM IST / Updated: Dec 05 2021, 04:12 PM IST
19
Katrina Kaif Vicky Marriage : शादी के इतने दिन पहले होटल हाई सिक्युरिटी के हवाले, मोबाइल भी किया बैन

रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना-विक्की की शादी के फंक्शन्स 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंस फोर्ट में होंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हाई सिक्युरिटी की व्यवस्था की गई है।

29

आज यानी रविवार से होटल हाई सिक्योरिटी के हवाले होगा। होटल में केवल गेस्ट, इवेंट कंपनी और ऑथोराइज्ड होटल स्टाफ ही एंट्री कर सकेगा। मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी रहेगी। 

39

बता दें कि होटल के जिस हिस्सा में शादी होगी, वहां हाई सिक्युरिटी की व्यवस्था है। होटल के पिछले हिस्से से कर्मचारियों को अंदर जाने की इजाजत है। इसके लिए दो चेक पोस्ट बनाए गए हैं। टाइट चैकिंग और आई कार्ड दिखाने के बाद ही अंदर एंट्री मिलेगी।

49

रिपोर्ट्स की मानें तो होटल के अंदर अलग-अलग प्वाइंट पर गेस्ट स्वागत करने लिए अलग-अलग टीम बनाई है। ये टीम शनिवार से गेस्ट के वेलकम के लिए रिहर्सल कर रही है। इतना ही नहीं गेस्ट के सुइट के बाहर स्विमिंग पूल के आसपास भी खूबसूरत डेकोरेशन किया जा रहा है।

59

पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो कपल स्पेशल तौर पर डिजाइन किए कांच के रॉयल मंडप में फेरे लेंगे। इस शाही मंडप को तैयारी करने का काम भा शुरू हो चुका है। वहीं, शादी की तैयारियों के लिए दिल्ली की डेको इवेंट कंपनी के 100 लोग यहां पहुंचे चुके हैं।

69

कुछ दिन पहले खबर आई थी कैटरीना कैफ अपने हाथों में पाली सोजत की फेमस मेहंदी रचाएगी। ये मेहंदी भी जल्द विवाह स्थल पर पहुंचे वाली है। वहीं, VIP गेस्ट्स की सिक्युरिटी का जिम्मा जयपुर की MH सिक्योरिटी कंपनी को दिया गया है। इस दौरान 100 बाउंसर होटल के बाहर सुरक्षा में तैनात रहेंगे। ये बाउंसर भी रविवार को यहां पहुंच जाएंगे।

79

कैटरीना-विक्की की शादी में वेन्य-मेन्यू से लेकर वेडिंग आउटफिट भी बेहद खास होने वाले हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो शादी में कैटरीना के फुटवियर भी बेहद कीमती होने वाले हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो वे अपनी शादी में हाई फैशन ब्रांड के फुटवियर पहनेंगी, जिन्हें कैटरीना ने अपनी शादी के लिए स्पेशली कस्टमाइज्ड कराया है। 

89

बता दें कि कैट-विक्की की शादी में करीब 120 गेस्ट के शामिल होने की उम्मीद है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पार्किंग, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई आदि की जिम्मेदारी पंचायत की होगी, जबकि वीआईपी गेस्ट के आने-जाने दौरान यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी बड़वारा पुलिस की होगी। 

99

बता दें कि जिस जगह शादी होगी उसके एरिया के दूर-दूर पर बैरीकेट्स लगाएं जाएंगे ताकि हर कोई अंदर न सके। गेस्ट लिस्ट में शशांक खेतान, करण जौहर, आलिया भट्ट, अली अब्बास जफर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नताशा दलाल, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के नाम शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें -
होने वाले दामाद और बहू के साथ डिनर करने पहुंचे Suniel Shetty तो जीजा संग दिखा Tadap का हीरो, ये भी दिखे

Sarika Birthday: पैसों के लिए फिल्मों में जबरदस्ती काम करवाती थी मां, यूं शादीशुदा पर आया था दिल

Katrina Kaif Family : 8 भाई-बहनों में पांचवे नंबर की हैं कैटरीना कैफ, बचपन से ही रहीं पिता के प्यार से महरूम

अनबन की खबरों के बीच ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor संग यहां एन्जॉय कर रहीं Malaika Arora, सामने आईं New Photos

जो लड़की बनने वाली थी बहू उसी की बहन पर आ गया था Jaaved Jaaferi के पापा का दिल, ऐसी है एक्टर की Family

शुरू हुई Ankita Lokhande की शादी की रस्में, होने वाले पति की गोद में बैठ खिलखिलाती दिखी दुल्हनिया

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos