Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: इस महल में पूरी होगी शादी की रस्में, 6 दिन चलेंगे वेडिंग फंक्शन

Published : Nov 09, 2021, 10:33 AM ISTUpdated : Nov 09, 2021, 11:25 AM IST

मुंबई. बी-टाउन में इन दिनों एक खबर सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं और वो है कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने दिवाली वाले दिन डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) के घर पर रोका किया था। इस मौके पर सिर्फ परिवारवाले ही मौजूद थे। अंदर खेमे से खबर आई है कि दोनों की शादी की खबर पक्की है। दोनों ने अपनी शादी की ग्रैंड प्लानिंग की है। बता दें कि उनकी शादी के फंक्शन 7 से 12 दिसंबर तक चलेंगे। कपल दिसंबर में सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा की सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मैरिज फंक्शन्स के लिए होटल के सूत्रों ने बताया कि बुकिंग हो चुकी है और होटल ने इस ग्रैंड शादी के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि, अभी दोनों की तरफ से स्टेटमेंट जारी होना बाकी है। नीचे पढ़े कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से जुड़ी नई डिटेल...  

PREV
19
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: इस महल में पूरी होगी शादी की रस्में, 6 दिन चलेंगे वेडिंग फंक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल ने अपनी होने वाली वाइफ के लिए एक नया घर किराए पर लिया है। मुंबई के जुहू इलाके में विक्की ने ये घर लिया है जो बेहद ही शानदार है। रिपोर्ट के अनुसार काफी लंबे समय से ये कपल एक घर की तलाश में था, जो अब पूरा हो चुका है। शादी के बाद दोनों इसी घर में रहने वाले हैं। 

29

होटल मैनेजमेंट और सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से शादी के लिए बुकिंग कन्फर्म हो गई है। हालांकि, अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि किस दिन कौन सा प्रोग्राम होगा। वैसे यह बात सामने आई है कि कपल जनाना महल में शादी करेंगे।

39

खबरों की मानें तो वेडिंग फंक्शन छोटा होगा लेकिन इसमें सलमान खान जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हो सकते हैं। खबर यह भी है कि शादी फंक्शन में सुरक्षा की जवाबदारी प्राइवेट गार्ड्स द्वारा संभाली जाएगी। 

49

बता दें कि जिस सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा पैलेस में कैटरीना-विक्की शादी करेंगे वो करीब 700 साल पुराना है। रिपोर्ट्स की मानें तो तो इस फोर्ट में आलीशान होटल बनाया गया है। खबरों की मानें तो इस शादी में दोनों के परिवारवाले और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे।

59

बता दें कि इस लग्जरी रिसॉर्ट में फोर्ट सुइट और अरावली सुइट हैं। यहां 3 लोगों का एक दिन-रात ठहरने का किराया 65 हजार से लेकर 1.22 लाख रुपए तक है। गेस्ट के लिए फ्री ब्रेकफास्ट और वाईफाई भी दिया जाता है।

69

हाल ही में यह खबर भी आई थी कि विक्की कौशल की मां  वीना कौशल ने दिवाली के मौके पर होने वाली बहू के लिए एक स्पेशल गिफ्ट हैम्पर भिजवाए था। गिफ्ट हैम्पर के अंदर सामान का खुलासा करते हुए एक सूत्र ने बताया था कि इसमें हाथ से बनाई गई डार्क चॉकलेट थी क्योंकि कैटरीना को यह पसंद है। इसमें कुछ साड़ियां और गहने भी थे।

79

रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के एक करीबी ने इंडिया टूडे को बताया है कि कैट अपनी शादी की खबर मीडिया में लीक होने की वजह से काफी अपसेट है। और यही वजह है कि अभी तक उन्होंने किसी को भी इन्वाइट नहीं किया है।

89

करीबी का कहना है कि कैटरीना कैफ अपनी पर्सनल लाइफ हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से दूर रखती है। और ऐसे में उनकी जिंदगी का सबसे खास पल यानी शादी की बात उनके अनाउंसमेंट से पहले लीक हो गई, जो उन्हें पसंद नहीं आई।

Recommended Stories