कमाई के मामले में होने वाली दुल्हन Katrina Kaif की दूर-दूर तक बराबरी नहीं करते Vicky Kaushal

Published : Dec 02, 2021, 12:40 PM IST

मुंबई. इन दिनों कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की चर्चा बी-टाउन के गलियारों में सबसे ज्यादा की जा रही है। हर दिन इनकी शादी से जुड़ा कोई न कोई नया अपडेट सामने आ ही जाता है। हाल ही में खबर आई थी कि कैटरीना-विक्की अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं और इसके लिए शादी में आने वाले मेहमानों को कुछ शर्तें माननी पड़ेंगी। हालांकि आए दिन नई-नई शर्तों से मेहमान भी अब तंग आ चुके हैं। एक मेहमान ने बताया था कि आए दिन कैटरीना की शादी को कॉर्डिनेट कर रही टीम द्वारा नया नियम भेज देती है। मेहमान ने कहा- मैं नहीं जानता कि ये सब उनकी टीम कर रही है या फिर कपल खुद अपनी शादी को इतना सीक्रेट रखना चाहता है। हर दिन शादी में शामिल होने की नई शर्तें बता दी जाती हैं। ये शादी हो रही है या कोई स्टेट सीक्रेट है, जिसे इतना ज्यादा छुपाया जा रहा है। वैसे आपको बता दें कि कैटरीना सिर्फ उम्र में ही नहीं बल्कि कमाई के मामले में भी विक्की से कई ज्यादा आगे हैं। नीचे पढ़े कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की नेटवर्थ और दोनों की शादी से जुड़ी कुछ बातें...

PREV
17
कमाई के मामले में होने वाली दुल्हन Katrina Kaif की दूर-दूर तक बराबरी नहीं करते Vicky Kaushal

शायद कम ही लोग जानते होंगे कि कैटरीना कैफ, विक्की कौशल से 5 साल बड़ी है। कैटरीना जहां 38 साल की है वहीं विक्की 33 साल के हैं। बता दें कि दोनों पिछले 2 साल से रिलेशनशिप में है। विक्की के पहले कैट, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ रिश्ते में थी। हालांकि, कुछ की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। वैसे, कैट का नाम सलमान खान (Salman Khan) से भी जुड़ा है। 

27

बात कैटरीना-विक्की की कमाई की करें तो इंडस्ट्री में कैट अपने होने वाले दूल्हे की सीनियर है। रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना करीब 224 करोड़ की नेटवर्थ की मालकिन है तो वहीं, विक्की की नेटवर्थ 25 करोड़ रुपए हैं। मतलब उनकी कमाई कैट की कमाई से 9 गुना कम है। 

37

बता दें कि कैटरीना एक फिल्म के लिए करीब 11 करोड़ रुपए फीस लेती है तो विक्की एक फिल्म के करीब 3-4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इतना ही नहीं दोनों एंड्रोर्समेंट्स से भी तगड़ी कमाई करते हैं। कैट जहां ब्रांड एंट्रोर्समेंट के लिए करीब 6-7 करोड़ रुपए देती है वहीं विक्की 2-3 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। 

47

बात दोनों के वर्कफ्रंट की करें तो कैटरीना फोन भूत, टाइगर 3, जी ले जरा, सत्ते पे सत्ता रीमेक और मेरी क्रिसमस जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं विक्की गोविंदा नाम मेरा, द इम्मॉर्टल अश्वथामा और तख्त जैसी फिल्मों में दिखेंगे।

57

बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की  शादी की चर्चा के बीच उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में एक अपडेट में कहा गया था कि Omicron COVID 19 वेरिएंट के बीच दोनों अपनी गेस्ट लिस्ट पर फिर से काम कर रहे हैं। लेकन अब खबर है कि कपल शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने वाले हैं, जिसका आयोजन मुंबई में ही होगा। 

67

कैटरीना-विक्की की शादी की संगीत सेरेमनी करन जौहर और फरहा खान द्वारा कोरियोग्राफ की जाएगी। खबरों की मानें तो फराह, कैटरीना की तरफ से कोरियोग्राफ करेंगी और करन, विक्की की तरफ से कोरियोग्राफर बनेंगे। दोनों की संगीत सेरेमनी 7 दिसंबर को होगी और कपल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेगा। 

77

कपल की शादी राजस्थान में रणथम्भौर नेशनल पार्क के पास होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में होगी। शादी में आने वाले मेहमान को खाने में पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके लिए होटल सिक्स सेंस मैनेजमेंट ने सवाई माधोपुर के जनता जोधपुर स्वीट होम से कॉन्टैक्ट किया है। इन व्यंजनों में केर-सांगरी, हल्दी की सब्जी और लहसुन चटनी लंच और डिनर में शामिल की जा सकती है। 

 

ये भी पढ़ें -
14 बार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश पर हर बार हुई फेल, फिर इनकी सलाह से ऐसे बनी मां

Neelima Azeem Birthday: Shahid Kapoor की मम्मी से Vidya Balan के पति तक, किसी ने 3 तो किसी ने कीं 4 शादियां

Silk Smitha Birthday: पैसे और शोहरत की लालच में इस एक्ट्रेस ने बर्बाद कर लिया करियर, पंखे से झूलती मिली थी लाश

खुले बाल, हाथ में कप और स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor तो बहनोई संग यहां दिखे Salman Khan

Gadar 2 : 20 साल में इतनी बोल्ड हो गई Sakeena तो यूं दिखने लगे Tara Singh, जानें अब कहां है फिल्म की Star Cast

Priyanka Chopra Anniversary: 11 बाथरूम, 7 बेडरूम वाले आलीशान बंगले में रहती है देसी गर्ल, कीमत है इतनी

Read more Photos on

Recommended Stories