कविता कौशिक का पहला प्यार एक्टिंग नहीं था। वो शेफ बनना चाहती थी। लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनय के क्षेत्र में ला दिया। कविता ने साल 2001 में टीवी सीरियल कुटुंब के लिए ऑडिशन दिया और मुंबई शिफ्ट हो गईं। कविता को कुटुंब में पहला ब्रेक मिला गया और इसके बाद उन्होंने कहानी घर घर की, कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन और पिया का घर जैसे सीरियलों में काम किया।