आखिर कैसे मिला था Akshay Kumar को अपना पहला रोल, किसलिए चुना एक्टिंग करियर, यहां बताया सबकुछ

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले ही फिल्म करीब 26-27 करोड़ रुपए की कमाई की है। बता दें कि है हाल ही में अक्षय अपनी फिल्म की टीम यानी कैटरीना और डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गेम शो केबीसी 13 (KBC 13) में पहुंचे थे। गेम खेलने के साथ अक्षय कुमार ने इस दौरान करियर और फिल्म में मिले पहले रोल के बारे में बात की। वहीं, उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ राज का भी खुलासा किया। नीचे पढ़े अक्षय कुमार द्वारा खुद के बारे में खोले गए राज के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2021 7:51 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:22 PM IST
18
आखिर कैसे मिला था Akshay Kumar को अपना पहला रोल, किसलिए चुना एक्टिंग करियर, यहां बताया सबकुछ

बता दें कि शो के दौरान अक्षय कुमार ने अपने जीवन के उन पहलुओं पर बात की जिसपर उन्होंने कभी भी चर्चा नहीं की थी। बिग बी भी उनकी लाइफ के अनसुने किस्से सुनकर सोच में पड़ गए थे।

28

अक्षय कुमार ने बिग बी के सवाल का जवाब देते हुए कहा- यह एक इत्तेफाक है कि मुझे एक्टिंग करने का मौका मिला। मैं मुंबई में बच्चों को घर-घर जाकर कराटे और मार्शल आर्ट्स सिखाता था। इससे मैं 5-6 हजार रुपए महीना कमा लेता था। 

38

उन्होंने आगे बताया- एक दिन किसी ने मुझसे कहा कि तुम्हारी हाइट अच्छी है और स्मार्ट भी हो तो मॉडलिंग में ट्राई क्यों नहीं करते? तब मुझे नहीं पता था कि मॉडलिंग क्या होती है लेकिन फिर किसी ने मुझे कार्ड दिया और मॉडलिंग के लिए बुलाया। 

48

अक्षय कुमार ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- उनकी शॉप लिंकिंग रोड पर थी तो मैं वहां ऐड की शूटिंग के लिए गया और मैंने देखा कि मैं तो बड़ी कमाल की चीज के लिए यहां आया हूं और इस बीच एक खूबसूरत मॉडल भी वहां आई थी, जिसके साथ मुझे पोज देने थे। 

58

उन्होंने बताया- वो 2 घंटे तक मेरी फोटोज क्लिक करते रहे और मॉडलिंग के लिए मुझे 21,000 रुपए दिए। मैंने सोचा कि मैं पागल हूं जो एक महीने तक काम करके 5000 रुपए कमा रहा था। इसकी बजाए अब मैं यही काम करूंगा।

68

उन्होंने बताया- इसके बाद मैंने मॉडलिंग करना शुरू कर दी। मैंने खूब मेहनत की और रैंप पर भी चल। फिर किसी ने मेरी फोटोज प्रोड्यूसर प्रमोद चक्रवर्ती को दिखाई और इस तरह मुझे अपनी पहली फिल्म दीदार मिली। ये बात और है कि उनकी पहली रिलीज फिल्म सौगंध है, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी

78

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार की गिनती सबसे बिजी एक्टर की की जा रही है। इस वक्त उनके पास जितनी फिल्में है शायद ही किसी और स्टार के पास होगी। वे एक साथ कई फिल्मों शूटिंग भी कर रहे हैं। 

88

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने ऊटी में अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु  का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। वहीं, उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया था कि अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 की शूटिंग भी शुरू कर दी है। बता दें कि आने वाले समय में अक्षय की अतरंगी रे, पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, बच्चन पांडे, सिंड्रैला जैसी फिल्में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़े -

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: आखिर क्यों अभी तक कपल ने किसी को भी नहीं भेजा शादी का न्योता

एक फ्रेम में दिखी Amitabh Bachchan की फैमिली, सभी थे साथ पर एक शख्स था मिस, क्या आप जानते हैं कौन

Sanjeev Kumar Death Anniversary: आखिर क्यों औरतों पर शक करता था एक्टर, 1 खौफ के चलते ठीक से नहीं जी जिंदगी

Celebs Diwali: फूले गाल, चमकदार सूट में दिखी Kareena Kapoor, बेटे को गेद में लिए नहीं कर पाई ये काम

Diwali Bash: इनको देखते ही Nagin के एक्टर ने पत्नी को चूमा, उधर ट्रेडिशनल लुक में दिखी TV की ये 2 हीरोइन

Sohail Khan Diwali Bash: अक्सर गुस्से में दिखने वाले Salman Khan हंसते आए नजर, GF संग स्पॉट हुए Arbaaz Khan

Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर

पीली साड़ी, सिर पर पल्ला और बिना मेकअप Diwali पूजा करती दिखी Priyanka Chopra, पति का हाथ थामे की आरती

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos