KGF 2 ही नहीं सलमान-आमिर सहित इन स्टार्स की फिल्मों ने भी मचाया हंगामा, बनाई 300 करोड़ के क्लब में पैठ

मुंबई. साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) ने इस वक्त बॉक्सऑफिस पर अपना दबदबा बना रखा है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में इस कदर गदर मचाया कि अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि यश ने फिल्म ने रिलीज के साथ ही ताबड़तोड़ कमाई करना शुरू कर दी थी। 14 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 11 दिन के अंदर 300 करोड़ में एंट्री मार ली है। अब यश की इस फिल्म की गिनती बॉलीवुड की उन फिल्मों में की जा रही है, जो पहले से ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल है। आज आपको इस पैकेज में ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है। नीचे पढ़ें कौन-कौन सी फिल्में अभी तक शामिल हो पाई 300 करोड़ के क्लब में...

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2022 11:29 AM IST / Updated: Apr 25 2022, 05:29 PM IST

111
KGF 2 ही नहीं सलमान-आमिर सहित इन स्टार्स की फिल्मों ने भी मचाया हंगामा, बनाई 300 करोड़ के क्लब में पैठ

आपको बता दें कि यश की केजीएफ 2 के अलावा सलमान खान की टाइगर जिंदा है और बजरंगी भाईजान, आमिर खान की पीके और दंगल, दीपिका पादुकोण की पद्मावत, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर सहित कई फिल्में 300 करोड़ के क्लब में शामिल है। 

211

2014 में आई फिल्म पीके में आमिर खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे। फिल्म को राज कुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर खूम धूम मचाई थी। 

311

एक अलग कॉन्सेप्ट पर फिल्म बजरंगी भाईजान को भी लोगों ने खूब पसंद किया। ये फिल्म 2015 में आई थी और इसमें सलमान खान, करीना कपूर, हर्षाली मेहता और नवीजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे। फिल्म के डायरेक्ट करीब खान है। 

411

यश राज के बैनर तले बनी फिल्म सुल्तान ने बॉक्सऑफिस पर जमकर कमाई की थी। डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म सलमान खान और अनुष्का शर्मा लीड किरदार में थे। फिल्म 2016 में आई थी।

511

2016 में आई आमिर खान की फिल्म दंगल ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था। रियल स्टोरी पर बनी इस फिल्म में आमिर के साथ फतिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थे। फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं।

611

डायरेक्टर अली अब्बास जफर की 2017 में आई फिल्म टाइगर जिंदा है तो दर्शकों को खूब प्यार मिला। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। 

711

इतिहास रचना वाली एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती अनुष्का शेट्टी और तमन्ना लीड रोल में थे। 

811

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 2018 में आई थी। फिल्म को रिलीज से पहले कई विवाद झेलना पड़ा था। लेकिन रिलीज के बाद इसे काफी पसंद किया। फिल्म में शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लीड किरदार में थे। 

911

राज कुमार हिरानी की फिल्म संजू 2018 में आई थी। ये फिल्म संजय दत्त की बायोपिक थी और इसमें रणबीर कपूर ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म को जबरदस्त रिसपॉन्स मिला था।

1011

यशराज के बैनर तले बनी फिल्म वॉर 2019 में आई थी। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनन्द की इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे। फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। 

1111

11 दिन पहले रिलीज हुई फिल्म केजीएफ 2 की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। यश, संजय दत्त और रवीना टंडन की इस फिल्म ने 11 दिन में ही 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली। फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है।

 

ये भी पढ़ें

विवादों से भरी पड़ी है अरिजीत सिंह की लाइफ, सलमान खान से भी ले चुके है पंगा, इस कारण हुए थे अरेस्ट भी

इतने मर्दों के बीच अकेली ये काम करती दिखी भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला, ब्रा-निकर में दिखाया सेक्सी लुक

21 साल के करियर में राजामौली ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, बनाईं मगधीरा से बाहुबली तक ये 12 ब्लॉकबस्टर फिल्में

भागती-दौड़ती परेशान नजर आई काजोल, उधर सुहाग की निशानी के बिना दिखी नीतू सिंह की बहू तो लोगों ने उतारी लू

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की हीरोइन ने ढाया ऐसा कहर छूट रहे सबके पसीने, खूबसूरत से मचा रखा है बवाल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos