बस ड्राइवर का बेटा है KGF का हीरो, जिस एक्ट्रेस के साथ किया काम उसी से हो गया प्यार, अब हैं 2 बच्चों के पापा

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की मोस्टअवेटेड मूवी KGF 2 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में बॉलीवुड से संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम किरदार निभा रहे हैं। हालांकि, लीड रोल यश ही प्ले कर रहे हैं। बता दें कि 2018 में आए इसी फिल्म के फर्स्ट पार्ट ने धूम मचा दी थी। यश आज की तारीख् में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में गिने जाते हैं। हालांकि, उनके लिए कामयाबी के इस मुकाम तक पहुंचने का सफर इतना आसान भी नहीं था। इस वजह से ड्राइवर की नौकरी नहीं छोड़ना चाहते यश के पापा..

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2022 8:15 AM IST

19
बस ड्राइवर का बेटा है KGF का हीरो, जिस एक्ट्रेस के साथ किया काम उसी से हो गया प्यार, अब हैं 2 बच्चों के पापा

यश कुमार (Yash) का जन्म 8 जनवरी, 1986 कनार्टक के हासन जिले के बोवनहल्ली में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। उनका असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। हालांकि, उन्होंने अपना स्टेज नेम यश रख लिया। 

29

यश (Yash) के पिता अरुण कुमार कर्नाटक की ट्रांसपोर्ट सर्विस BMTC में बतौर ड्राइवर आज भी काम कर रहे हैं। बस ड्राइवर की नौकरी करते-करते ही अरुण ने अपने न सिर्फ बेटे यश को बड़ा किया बल्कि उसके ख्वाब पूरे करने में भी मदद की।

39

यश (Yash) के पिता अपनी ड्राइवर की नौकरी अब इसलिए नहीं छोड़ना चाहते क्योंकि इसी काम की वजह से उन्होंने अपने बेटे को इतना बड़ा एक्टर बनाने में मदद की है। बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 के लिए यश कुमार को 25 करोड़ रुपए फीस मिली है।

49

आज की तारीख में यश कुमार (Yash) अरबपति हैं। करोड़ों की प्रापर्टी के साथ ही यश के पास बेंगलुरु में आलीशान बंगला है और कई महंगी कारें हैं। वो ऑडी क्यू 7 (1 करोड़ रुपए) और रेंज रोवर (80 लाख रुपए) जैसी ब्रांडेड कारों के मालिक हैं।

59

'बाहुबली' और RRR जैसी फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि मुझे नहीं मालूम था कि यश के पापा बस ड्राइवर हैं। जब मुझे ये बात पता चली तो यश के पिता को लेकर मेरे दिल में सम्मान और बढ़ गया। वाकई में वही रियल हीरो हैं। 

69

यश कुमार (Yash) ने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल नंदा गोकुल से की थी। हालांकि, उनका फिल्मी करियर 2007 में फिल्म 'Jambada Hudugi' से शुरू हुआ। इस फिल्म में यश लीड रोल में नहीं थे। 

79

यश कुमार (Yash) की शादी एक्ट्रेस राधिका पंडित से हुई है। कपल ने लव मैरिज की है। इनकी पहली मुलाकात टीवी सीरियल 'नंदा गोकुल' के दौरान हुई थी। साथ में काम करते हुए पहले दोनों की दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। फिर 2016 में कपल ने बेंगलुरु में शादी कर ली। 

89

शादी के 2 साल बाद 2018 में यश एक बेटी आयरा के पिता बने। इसके बाद अक्टूबर, 2019 में उनकी पत्नी राधिका पंडित ने बेटे यथर्व को जन्म दिया। बता दें कि यश अपने 15 साल के फिल्मी करियर में करीब 20 फिल्मों में काम कर चुके हैं।

99

यश (Yash) अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ मिलकर एक फाउंडेशन चलाते हैं, जो कि जरूरतमंद लोगों की मदद करता है। कर्नाटक के सूखाग्रस्त कोप्पाल जिले में यश ने इसी संस्था के तहत करोड़ों रुपए लगाकर झीले बनवाईं ताकि लोगों को पीने का पानी आसानी से मिल सके। 

ये भी पढ़ें :
पत्नी के साथ साली की शादी में पहुंचे KGF स्टार Yash, 6 साल पहले इनसे की शादी
KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग
सच्चे प्यार की तलाश में शराबी बन गई थी 'ट्रेजडी क्वीन', पति से लेकर प्रेमी तक मीना कुमारी को कोई ना आया रास

करीना कपूर ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों पसंद नहीं है सैफ अली खान को ये काम

सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐश्वर्या राय का नाम लेकर दी धमकी, बोली- एक दिन तुम्हारा सच सबके सामने आएगा

 

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos