पत्नी के साथ साली की शादी में पहुंचे KGF स्टार Yash, 6 साल पहले इनसे की शादी; अब हैं दो बच्चों के पिता

मुंबई/बेंगलुरू। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Yash) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म KGF 2 को लेकर सुर्खियों में है। इसी बीच, यश अपनी फैमिली के साथ एक शादी में पहुंचे। ये शादी किसी और की नहीं बल्कि यश की साली की थी। शादी में यश की पत्नी राधिका पंडित (Radhika Pandit) सोशल अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। शादी के दौरान यश की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यश की पत्नी राधिका पंडित ने अपनी बहन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पत्नी और दोनों बच्चों संग नजर आए यश..

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2022 12:24 PM IST
17
पत्नी के साथ साली की शादी में पहुंचे KGF स्टार Yash, 6 साल पहले इनसे की शादी; अब हैं दो बच्चों के पिता

अपनी साली की शादी में केजीएफ स्टार यश बच्चों के साथ पहुंचे थे। जिसकी तस्वीरें उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। यश की साली की शादी में पूरा परिवार ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आया। 

27

यश ने राधिका से लव मैरिज की थी। दोनों की पहली मुलाकात 2007 में हुई थी। दोनों ने एक साथ फिल्में की और इसी दौरान अफेयर शुरू हो गया। यश ने 2016 में साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस राधिका पंडित से शादी की थी। 

37

शादी के बाद 2018 में इनके घर बेटी आयरा का जन्म हुआ था। बाद में अक्टूबर, 2019 में राधिका एक बेटे की मां बनीं। यश के बेटे का नाम यथर्व है। 40 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक यश के पास बेंगलुरु में 3 करोड़ रुपए का बंगला है। इसके अलावा उनके पास ऑडी क्यू 7 (1 करोड़ रुपए) और रेंज रोवर (80 लाख रुपए) है। 

47

बता दें कि करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक यश के पिता अरुण कुमार बस ड्राइवर हैं और आज भी वे इसी प्रोफेशन में हैं। दरअसल, बस ड्राइविंग करते ही अरुण ने बेटे यश को बड़ा किया और उसके सपने को पूरा करने में मदद की। वे इस प्रोफेशन को इसलिए नहीं छोड़ना चाहते क्योंकि इसी काम की वजह से आज उनका बेटा इतना बड़ा एक्टर बन पाया है। 

57

'बाहुबली' फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे ये जानकर हैरानी हुई थी यश के पापा बस ड्राइवर हैं। उन्होंने अपने बेटे के लिए इतना कुछ किया। मेरे लिए वो रियल हीरो हैं।

67

कर्नाटक में जन्मे यश का असली नाम नवीन कुमार गौडा है। उन्होंने टीवी सीरियल नंदा गोकुल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2007 में फिल्म 'Jambada Hudugi' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। हालांकि, इस फिल्म में उनका सेकंड रोल था। 

77

यश ने अपने 15 साल के फिल्मी करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 2017 में यश-राधिका ने मिलकर यश मार्ग फाउंडेशन शुरू किया। ये संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद करती है। बता दें कि कर्नाटक के सूखाग्रस्त कोप्पाल जिले में यश ने इसी संस्था के तहत 4 करोड़ रुपए लगाकर झीलें बनाई ताकि लोगों को साफ पीने का पानी मिल सके।

ये भी पढ़ें :
इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान

आखिर क्यों शक्ति कपूर की बेटी ने ठुकरा दिया था Salman Khan का ऑफर, 16 की उम्र में ही खुल गई थी किस्मत

पैसों की तंगी और फुटपाथ पर गुजारी रातें, फिर भी अपने जुनून को पूरा करने इस डायरेक्टर ने नहीं मानी हार

बिना मेकअप और चप्पलों में ही बहन के घर पहुंची Kareena Kapoor, भागता-दौड़ता दिखा Taimur Ali Khan

Ananya Panday अपनी बेस्टी सुहाना-शनाया और खुशी के साथ डिनर पर पहुंची,ग्लैमर में Suhana Khan सब पर पड़ गईं भारी

पहली मुलाकात में ही प्यार का इजहार कर बैठे थे Rajinikanth, प्रपोज करने के बाद इस बात को लेकर डर गया था एक्टर

मेरे अंडरगारमेंट्स धोता था ये एक्टर, जब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने Ameesha Patel के भाई पर लगाए इतने गंभीर आरोप

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos