कोरोना के डर से विदेश में पढ़ रही श्रीदेवी की बेटी लौटी वतन, घबराए पापा लाडली को लेने पहुंचे

Published : Mar 14, 2020, 05:28 PM ISTUpdated : Mar 19, 2020, 10:20 AM IST

मुंबई.  श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर इन दिनों अमेरिका में न्यूयार्क फिल्म अकादमी में पढ़ाई कर रही है। अमेरिका में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे के कारण खुशी कपूर वतन वापस लौट आई है।  कोरोना वायरस के खतरे से घबराए पापा बोनी कपूर बेटी को लेने आधी रात को भी एयरपोर्ट पहुंच गए। खुशी को लेकर बोनी का चेहरे खिल उठा। इस मौके पर खुशी बेहद सिम्पल में नजर आईं। खबरों की मानें तो खुशी भी जल्दी फिल्मों में डेब्यू करेगी।

PREV
15
कोरोना के डर से विदेश में पढ़ रही श्रीदेवी की बेटी लौटी वतन, घबराए पापा लाडली को लेने पहुंचे
बोनी कपूर बेटी के साथ जैसी ही अपनी कार तक पहुंचे उन्होंने तुरंत खुशी को एक इशारा किया। कार में बैठते ही सबसे पहले उन्होंने अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ किया।
25
खुशी के लुक की बात करें तो वह एयरपोर्ट पर ग्रे ट्रैक पैंट्स, ब्लैक कलर की राउंड नेक टीशर्ट और ब्लैक जिपर पहने नजर आईं।
35
खुशी की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से डेब्यू किया। जाह्नवी की आने वाली फिल्म की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म गुंजन सक्सेना में नजर आएंगी।
45
रिपोर्ट्स की मानें तो खुशी भी बॉलीवुड में कदम रखेगी। फिलहाल वे विदेश में पढ़ाई कर रही है।
55
बोनी कपूर के साथ बेटी खुशी।

Recommended Stories