योगिता से तलाक के बाद किशोर की जिंदगी में एक्ट्रेस लीना चंद्रावरकर की एंट्री हुई। चौथी और आखिरी बार 1980 में किशोर कुमार ने लीना से शादी की। जिनसे उनको एक बेटा सुमित कुमार हैं। लीना और किशोर की उम्र में 21 साल का अंतर था। यही वो शादी थी, जो किशोर दा के अंत तक टिक सकी।