घर में पत्नी ट्विंकल के सामने हाथ जोड़कर रहते हैं अक्षय कुमार, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉफी विद करन 7(Koffee With Karan 7) की तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Prabhu) पहुंचे थे। करन जौहर (Karan Johar) के शो में दोनों ने ही पर्सनल लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए। अक्षय ने इस दौरान जो कुछ भी बताया वो काफी हैरान करने वाला है। शो में उन्होंने पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को लेकर काफी कुछ बताया। उन्होंने यह कहा कि कि घर में ट्विंकल के सामने हाथ-पैर जोड़कर रहते है। वे अपनी डिमांड भी हाथ-पैरे जोड़कर बढ़ी ही मुश्किलों से पूरी करवा पाते है। नीचे पढ़ें और क्या-क्या खुलासे किए अक्षय कुमार ने...

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2022 6:13 AM IST
18
घर में पत्नी ट्विंकल के सामने हाथ जोड़कर रहते हैं अक्षय कुमार, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

कॉफी विद करन में अक्षय कुमार ने सामांथा रुथ प्रभु के साथ डांस करते हुए एंट्री ली। इसके बाद उन्होंने कन जौहर के सवालों के जवाब दिए और निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने यह तक कहा कि उन्हें घर में रहते हुए पत्नी ट्विंकल खन्ना के हाथ-पैर जोड़ने पडते है। 

28

अक्षय कुमार ने बताया- जब भी वो कुछ लिखती है तो मैं उसे बहुत समझाता हूं कि अपनी लाइन क्रास मत करो। इसके लिए मैं उसके हाथ-पैर तक जोड़ता हूं कि ऐसा करने से प्रॉब्लम होगी। उसे समझाने में मुझे बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है। 

38

अक्षय कुमार की बात सुनकर करन जौहर कहते है कि इससे ट्विंकल को कोई फर्क नहीं पड़ता होगा वो फिर वहीं लिखती होगी, जो उसे लिखना है। इस पर अक्षय कहते है- मेरे लाख समझाने के बाद वो थोड़ा संभलकर लिखती है। मैं उसकी लिखी कॉपी एडिट करता हूं लेकिन इसके लिए मुझे हाथ जोड़कर और पैर पड़कर भीख मंगनी पड़ती है। 

48

आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने काफी समय पहले ही एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके बाद उन्होंने लिखना शुरू किया। उनकी कई बुक्स भी पब्लिश हो चुकी है। वे न्यूजपेपर्स में भी कॉलम लिखती है।

58

करन जौहर के शो में अक्षय कुमार ने यह भी खुलासा कि उन्होंने अपने घर खरीदने के लिे जानी दुश्मन जैसी फिल्म में काम किया, जिसमें करीब 7 हीरो थे। इस फिल्म के लिए उन्हें हर दिन के हिसाब से पेमेंट की जाती थी। 

68

उन्होंने बताया- एक सीन था जहां मैं मर जाता हूं लेकिन जब मुझे पता चलता है कि एक हीरो जो फिल्म में काम करने वाला है वो न्यूयॉर्क में फंस गया है और शूटिंग के लिए नहीं आ सकता है। तो मैंने डायरेक्टर से अपना किरदार जिंदा करने को कहा। फिर मैंने और 5 दिन शूटिंग की। 
 

78

अक्षय कुमार ने बताया- मैंने जो 5 दिन ज्यादा काम किया और मुझे और पैसे मिले। आज मैं जहां रहता हूं, वो घर मैंने इन्हीं पांच दिनों की शूटिंग से कमाए रुपयों से खरीदा था। उन्होंने बताया कि सनी देओल की वजह से उन्हें पांच दिन ज्यादा काम करने का मौका मिला था। 
 

88

वहीं, कम उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ काम करने पर ट्रोल होने पर अक्षय कुमार ने कहा- वो जलते है, मुझे क्यों उनके साथ काम नहीं करना चाहिए, मैं काम सकता हूं, क्या मैं 55 लगता हूं। इसी दौरान उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कि खिलाड़ी का टाइटल वे टाइगर श्रॉफ को देना चाहेंगे।

 

ये भी पढ़ें
एक कमरे में बंद किया तो कुछ भी हो सकता है, एक्स पति नागा चैतन्य संग तलाक पर बोली सामंथा रुथ प्रभु

कैमरे के सामने कपड़े उतारने में आमिर खान भी नहीं रहे पीछे, इस एक्ट्रेस ने तो पार की थी सारी हदें

लगातार 4 सालों से पर्दे से गायब हैं रणबीर कपूर, करियर की 15 फिल्मों में से सिर्फ इतनी ही रही HIT

तो क्या इस वजह से बच्चे पैदा नहीं करना चाहती ये 7 TV एक्ट्रेस, शादी के सालों बाद भी सूनी है गोद

1 बटन पर टीका टॉप पहन आंख मारने वाली एक्ट्रेस ने शेयर किए 7 बेडरूम PHOTOS, फैन्स बोले- So Sexy

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos