29 की मान्यता ने 50 साल के संजय दत्त को चुना था अपना पति, दिलनवाज़ शेख से सारा खान फिर ऐसी बनी मान्यता

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त ( Sanjay Dutt) की पत्नी और एक्ट्रेस मान्यता दत्त आज यानि 23 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। मान्यता उर्फ दिलनवाज़ शेख का बचपन दुबई में बीता, वे जब बॉलीवुड में आईं तो सारा खान के रूप में अपनी पहचान बनाई, प्रकाश झा की साल 2003 में आई फिल्म गंगाजल में उन्होंने एक आइटम नंबर किया था, जिसके बाद इंडस्ट्री में उनकी पहचान बनी, देखें संजय दत्त के साथ कैसे शुरू हुई उनकी लवस्टोरी ...  

Rupesh Sahu | / Updated: Jul 22 2022, 08:00 AM IST

110
29 की मान्यता ने 50 साल के संजय दत्त को चुना था अपना पति, दिलनवाज़ शेख से सारा खान फिर ऐसी बनी मान्यता

प्रकाश झा ने गंगाजल में आयटम डांस  के बाद उन्हें स्क्रीन नाम 'मान्यता' दिया था। वहीं मान्यता ने बॉलीवुड में  स्टार बनने की इच्छाओं को उस दौरान खत्म कर दिया, जब उनके पिता की मृत्यु हो गई, पूरे परिवार की जिम्मेदारी सारा खान पर आ गई थी। 

210

मान्यता की पहली शादी मेराज उर रहमान से हुई थी, लेकिन बाद में उन्हें तलाक दे दिया था। उन्होंने गोवा में संजय दत्त से शादी की थी, इसके दो साल बाद वह जुड़वां बच्चों की मां बनी, एक लड़का जिसका नाम शहरान (Shahraan)  और एक लड़की का नाम इकरा ( Iqra) है।

310

मान्यता वर्तमान में संजय दत्त प्रोडक्शन की सीईओ हैं। वह संजय का सारा काम संभालती हैं। संजय की बड़ी बेटी त्रिशाला का जन्म 1988 में हुआ था। इस लिहाज से त्रिशाला अपनी सौतेली मां मान्यता से सिर्फ 10 साल छोटी हैं।

410

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मान्यता बड़ी  एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन उन्हें कभी कोई बड़ी फिल्म का ऑफर नहीं मिला। इसी के चलते मान्यता ने बी और सी ग्रेड की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। 

510

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मान्यता बड़ी  एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन उन्हें कभी कोई बड़ी फिल्म का ऑफर नहीं मिला। इसी के चलते मान्यता ने बी और सी ग्रेड की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। 

610

मान्यता वर्तमान में संजय दत्त प्रोडक्शन की सीईओ हैं। वह संजय का सारा काम संभालती हैं। संजय की बड़ी बेटी त्रिशाला का जन्म 1988 में हुआ था। इस लिहाज से त्रिशाला अपनी सौतेली मां मान्यता से सिर्फ 10 साल छोटी हैं।

710

मान्यता को लगा कि शायद प्रकाश झा की फिल्म में आइटम नंबर करने के बाद उन्हें फिल्में मिलने लगेंगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

810

उनकी किस्मत तब बदल गई जब संजय ने सी-ग्रेड फिल्म ‘Lovers Like Us’ के राइट्स 20 लाख रुपये में खरीदे। यह तब है जब संजय पहली बार मान्यता से मिले थे।

910

इस दौरान संजय दत्त एक बहुत जूनियर आर्टिस्ट नादिया दुर्रानी के साथ समय बिता रहे थे। हालांकि जब वो मान्यता से मिले तो अपना दिल बैठे थे। 

1010

हालांकि, 2008 में संजय ने मान्यता से शादी कर ली। उस समय मान्यता की उम्र 29 साल थी, जबकि संजय की उम्र 50 साल थी। दोनों की शादी का संजय के परिवार ने भारी उम्र के अंतर के कारण कड़ा विरोध किया था। लेकिन संजय को मान्यता पर पूरा भरोसा था। उन्होंने वर्ष 2010 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और यह जोड़ी अब एक खुशहाल लाइफ बिता रही है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos