करन जौहर ने पूछा- आपकी कितनी सहेलियों संग सो चुके है अर्जुन कपूर, सोनम का जवाब सुन भाई शॉक्ड

Published : Aug 09, 2022, 02:36 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) का चैट शो कॉफी विद करन 7(Koffee With Karan 7) में इस बार भाई-बहन की जोड़ी नजर आने वाली है। शो में इस बार सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) काउच में बैठे नजर आएंगे। गुरुवार को प्रसारित होने वाली इस एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो करन जौहर ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि करन, सोनम से अर्जुन से जुड़ा एक सवाल पूछते है कि आखिर उनकी कितनी सहेलियों के साथ अर्जुन सो चुके है। इस पर सोनम जो सवाल देती है, उसे सुनकर अर्जुन का चेहरा देखने लायक होता है। नीचे पढ़े सोनम कपूर ने किस तरह खोली अपने भाईयों को पोल...

PREV
16
करन जौहर ने पूछा- आपकी कितनी सहेलियों संग सो चुके है अर्जुन कपूर, सोनम का जवाब सुन भाई शॉक्ड

सोनम कपूर ने करन जौहर के सवाल का मजेदार जवाब देते हुए अपने सगे भाई हर्षवर्धन कपूर को भी नहीं छोड़ा और कहा- मैं इस पर डिस्कस नहीं करना चाहती लेकिन मेरे भाईयों ने किसी को नहीं छोड़ा।

26

सोनम कपूर के सवाल का जवाब सुनकर करन ठहाका लगाकर हंसते हुए बोले- किस तरह के भाई हैं तुम्हारे। अर्जुन भी चुप रहने वालों में से नहीं थे और उन्होंने कहा- किस तरह की बहन तो तुम। हमारे बारे में किस तरह की बातें कर रही हो। 
 

36

करन और सोनम की बात सुनकर अर्जुन कपूर ने कहा- मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि यहां सोनम से मेरी बेइज्जती कराने के लिए बुलाया गया है। इस दौरान सोनम ने भी अर्जुन से कुछ सवाल पूछे।

46

करन जौहर ने इस दौरान मलााइका अरोड़ा से जुड़ा सवाल भी पूछा। उन्होंने अर्जुन से सवाल किया कि उन्होंने फोन में किस नाम से उनका नंबर सेव करके रखा है। इस पर उन्होंने कहा- मुझे उनका नाम मलाइका बहुत पसंद है।

56

चैट शो में शामिल सोनम कपूर काले रंग की ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आई। गाउन में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। वहीं, अर्जुन ब्राउन कलर के सूट-बूट में नजर आए।  

66

आपको बता दें कि सोनम कपूर प्रेग्नेंट है और इसी मंथ यानी अगस्त में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। कहा जा रहा है कि डिलीवरी के बाद वे 6 महीने तक अपने पेरेंट्स के साथ मुंबई में ही रहेंगी।

 

ये भी पढ़ें
7 PHOTOS: पति सूरज नांबियार संग रोमांटिक दिखीं मौनी रॉय, कभी किया लिपलॉक तो कभी लगाया कसकर गले

कौन हैं 'हर हर शंभू' गाने के असली राइटर, जिसे गाने वाली फरमानी नाज को बार-बार मिल रहीं धमकियां

बड़ी शर्त पर हामी भरवा साउथ स्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को बनाया था दुल्हन, देखें लव स्टोरी की 8 PHOTOS

5 PHOTOS में देखें आखिर ऐसा क्या पहन लिया दिशा पाटनी ने कि भड़क गए लोग, करने लगे भद्दे कमेंट्स 

आमिर हों या शाहरुख़-सलमान, बॉक्स ऑफिस क्लैश में अक्सर हारे खान्स, जानिए कैसा रहा इन 18 फिल्मों का हाल

जवान होती बेटियों को देख श्रीदेवी को उठाना पड़ा ये कदम, खुद भी यंग दिखने के लिए करती थी ये काम

Recommended Stories