Tina Ambani की बहू बनने जा रहीं Krisha Shah, जानें अनिल अंबानी के बेटे संग कैसे शुरू हुई Love Story

Published : Feb 20, 2022, 05:23 PM ISTUpdated : Feb 20, 2022, 05:24 PM IST

मुंबई। मशहूर बिजनेसमैन अनिल (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बड़े बेटे जय अनमोल 20 फरवरी को शादी के बंधन में बंध रहे हैं। जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani)  गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ रविवार को 7 फेरे लेंगे। बता दें कि कृषा और जय अनमोल की पहली मुलाकात दोनों की फैमिली के जरिए ही हुई थी। धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया और कपल ने शादी करने का फैसला किया। कपल के वेडिंग डे पर हम बता रहे हैं कैसे शुरू हुई इनकी लव स्टोरी। 

PREV
17
Tina Ambani की बहू बनने जा रहीं Krisha Shah, जानें अनिल अंबानी के बेटे संग कैसे शुरू हुई Love Story

अनमोल और कृषा के एक कॉमन फ्रेंड के मुताबिक, उन्हें पहली नजर में प्यार नहीं हुआ। दोनों की पहली मुलाकात उनकी फैमिली ने ही कराई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए और खुद को जानने के लिए समय दिया। 

27

बता दें कि कृषा अपने भाई मिशाल के साथ DYSCO नाम की कंपनी चलाती हैं। अपने काम को लेकर कृषा का डेडिकशेन जय अनमोल को काफी पसंद आया। अनमोल ये भी जानना चाहते थे कि कृषा अपने सोशल एक्टिविज्म की फ्यूचर प्लानिंग को लेकर क्या सोचती हैं।

37

अनमोल और कृषा शाह अपनी पहली मुलाकात के बाद अक्सर एक-दूसरे से मिलने लगे। दोनों अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर मिलते थे। इसके अलावा कृषा को खाने का भी शौक है। खाने के साथ ही अनमोल अंबानी और कृषा शाह की एक और चीज कॉमन है और वो ये कि दोनों ही फिल्में पसंद करते हैं।

47

अनमोल और कृषा फिल्मों के साथ ही ओटीटी पर वेब सीरिज को पसंद करते हैं। इस बारे में इनके कॉमन फ्रेंड का कहना है कि वे दोनों अक्सर एक दूसरे को नए वेब शो रिकमेंड करते हैं। इसके अलावा दोनों कई बार अपने कॉमन दोस्तों के लिए नई फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखते हैं। 

57

बता दें कि जय अनमोल और कृषा शाह की सगाई 12 दिसंबर को जय अनमोल के बर्थडे के मौके पर हुई थी। उनकी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सामने आई थीं। तभी से लोगों को अंबानी के बेटे की शादी का इंतजार था। 

67

कृषा शाह ने सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलिटिकल इकोनॉमी में बैचलर डिग्री भी ली है।

77

बता दें कि अनिल अंबानी की होने वाली बहू कृषा शाह lovenotfear नाम से मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं। यह कैंपेन कोरोना के बाद के मनोवैज्ञानिक बदलावों पर आधारित है। कृशा की एक बहन भी हैं, जिनका नाम नृत‍ि शाह है। नृत‍ि शाह ब्यूटी एंड फूड ब्लॉगर हैं। 

ये भी पढ़ें :
Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos

जिंदगीभर खराब रहे Kareena Kapoor के चाचा के अपने पिता संग रिश्ते, फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ भी हुई फेल

Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा

Jiah Khan Birth Anniversary: अमेरिका में जन्मीं और ब्रिटेन में पली जिया खान ने इस वजह से बदल दिया था असली नाम

2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

Recommended Stories