ट्रोलर ने टाइगर की बहन से लुक को लेकर किया सवाल तो कृष्णा ने मुंहतोड़ जवाब देकर कर दी बोलती बंद

Published : Nov 29, 2020, 12:59 PM ISTUpdated : Dec 03, 2020, 04:16 PM IST

मुंबई. टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा पिछले दिनों ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को लेकर चर्चा में आई थी। अब वो एक बार फिर से मीडिया में छाई हुई हैं। दरअसल, इस बार वो ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज की लंबी-चौड़ी फैन-फॉलोइंग होती है, लेकिन इन्हीं फैन्स के बीच में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो हमेशा नेगेटिव कमेंट कर सेलेब्स को ट्रोल करने की कोशिश करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ट्रोल्स को सेलिब्रिटीज उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हैं। ऐसे ही टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने भी किया। कृष्णा ने शेयर किया स्क्रीनशॉट...

PREV
16
ट्रोलर ने टाइगर की बहन से लुक को लेकर किया सवाल तो कृष्णा ने मुंहतोड़ जवाब देकर कर दी बोलती बंद

कृष्णा श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीन शॉट शेयर की है। कृष्णा ने इसमें अपने एक फॉलोअर्स के साथ हुई चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। दरअसल, कृष्णा ने एक मिरर सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। एक ट्रोल ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि 'आपने अपने चेहरे के साथ कुछ किया है? आप अलग दिख रही हैं।' 

26

ट्रोल के इस कॉमेंट पर कृष्णा ने लिखा कि 'दोस्त, हर कोई समझता है कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए कुछ कराया है। यह मेकअप है और इसे लिप्स की ओवरलाइनिंग कहते हैं। तुम लोग ऐसी औरतों की तलाश में रहते हो जो रात को कुछ और सुबह कुछ और दिखाई देती हैं।' 

36

कृष्णा के इस जवाब ने ट्रोल को भी खामोश कर दिया। इसके जवाब में उसने केवल इनता ही लिखा, 'वाह क्या जवाब है। बहुत अच्छे से दिया है।'
 

46

वैसे बता दें कि कृष्णा श्रॉफ ने कुछ दिनों पहले ही अपने ब्वॉयफ्रेंड एबन हायम्स के साथ ब्रेकअप की खबर शेयर की थी। सोशल मीडिया पर अपने सेंसेशनल फोटोज शेयर करने के लिए चर्चा में रहने वाली कृष्णा ने ब्रेकअप के बाद भी अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
 

56

एक इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने बताया था कि उनकी मम्मी आयशा भी इबन से मिल चुकी हैं। यह पहली बार नहीं है जब कृष्णा ने इबन के साथ अपनी फोटो शेयर की है। इसी साल सितंबर में भी दोनों दुबई के बीच पर घूमते नजर आए थे।
 

66

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया था कि कृष्णा ने ब्वॉयफ्रेंड एबन से गुपचुप सगाई कर ली थी। हालांकि, इस पर अब तक श्रॉफ फैमिली की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया था।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories