गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग

मुंबई. गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच लंबे समय से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे है। और दोनों की फैमिली के बीच सुलह होने के बजाए तनीव बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि, गोविंदा इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे लेकिन उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) छुप नहीं बैठ रही है। कुछ दिनों पहले  वे कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) पर जमकर बरसी थी। इतना ही नहीं उन्होंने तो यह कह दिया कि मामा-भांजे की लड़ाई की जड़ उनकी ये खराब बहू ही है। सुनीता के इस बयान पर कई दिनों तक कश्मीरा ने चुप्पी साधे रही। लेकिन जब पानी सिर के ऊपर से गुजर तो वे आगबबूला हो गई और मामी सास पर बरस पड़ी। नीचे पढ़े कश्मीरा शाह ने मामी सास पर कैसे भड़ास निकाली और क्या-क्या कहा...

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 01 2021, 08:10 PM IST
17
गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग

कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट कर अपनी मामी सास के ताने पर जवाब देते हुए उन्हें एक क्रूर सास बताया है। उन्होंने लिखा- किसी काम की वजह से ट्रिप पर थी। इसलिए अभी वापस लौटी और लोगों के बारे में पढ़ा जो हमारे परिवार के झगड़े के बीच हाथ धो रहे हैं। एक बयान को पढ़ते हुए मेरे बेटे ने मुझसे पूछा कि एक खराब बहू क्या होती है? मैंने जवाब दिया एक वो महिला जिसे एक क्रूर सास मिली हो। 

27

दरअसल, गोविदा की पत्नी सुनीता आहूजा उस वक्त जमकर भड़क गई जब उन्होंने कश्मीरा शाह के उस बयान के बारे में सुना था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ये सुनीता कौन है, मैं नहीं जानती ?

37

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कश्मीरा को जवाब दिया था। उन्होंने कहा था- सच बात तो ये है कि घर में तनाव तभी से ही शुरू हुआ जब हम घर में एक खराब बहू को लेकर आए थे। एक मां की तरह प्यार देने के बावजूद ये लोग ऐसा बुरा बर्ताव कर रहे हैं। हर बार शुरुआत कृष्णा की तरफ से ही होती है। 

47

सुनीता ने कहा था- मैंने तीन साल पहले ही कह दिया था कि जब तक मैं जिंदा हूं चीजे सुलझ नहीं सकती। हमने पाल पोसकर बड़ा किया, तो सिर पर चढ़ जाएगा, बदतमीजी करेगा। मैं सिर्फ ये कहना चाहती हूं कि मैं जिंदगीभर उसका चेहरा नहीं देखना चाहती हूं।

57

हाल ही में जब गोविंदा पत्नी के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे तो इसी बीच कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे लगता है कि दोनों फैमिली एक स्टेज शेयर नहीं करना चाहती। मामा गोविंदा के साथ उनका तनाव अब भी चल रहा है।

67

बता दें कि जैसे ही कृष्णा अभिषेक को पता चला कि मामा-मामी शो पर आने वाले हैं तो उन्होंने परफॉर्म करने से मना कर दिया था। बाद में इसी वजह से दोनों फैमिली एक बार फिर विवाद शुरू हुआ।

77

दरअसल दोनों फैमिली के बीच कड़वाहट की वजह कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह का एक ट्वीट हैं, जिसमें उन्होंने पैसों के लिए नाचने वाले लोगों का जिक्र किया था। और सुनीता का कहना था कि उसमें गोविंदा की ओर इशारा किया था। इसके बाद दोनों फैमिली के बीच दूरियां बढ़ गई।

 

ये भी पढ़े- छोटी निकर में मोटे-मोटे पैर दिखाती नजर आई करीना कपूर, हाथ में मग और गॉगल लगाए यहां दिखी, ये भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़े- किन्नर बहू ने लाल बिकिनी में समुंदर किनारे लगाई आग, अपनी कातिलाना अदाओं से किया सभी को घायल, PHOTOS

ये भी पढ़े- Shocking : तो क्या अक्षय कुमार की पत्नी से 'राम तेरी गंगा मैली' की हीरोइन जैसा काम करवाना चाहता था ये शख्स

ये भी पढ़े- बनठन के घर से निकला करीना कपूर का बेटा, इन्हें देखते ही बदला चेहरे का रंग, आंखों में दिखा गुस्सा, ये भी दिखे

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: घर में धमाल मचाएंगे ये कंटेस्टेंट्स, इस दिन शुरू हो रहा सलमान खान का सबसे विवादित शो

ये भी पढ़े- न मेकअप किया, न बनाए ढंग से बाल, बस ऐसे ही भांजी की बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर, पहने थे ये कपड़े

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos