हालांकि, कुणाल ने इसके बाद दो साल का ब्रेक लेकर फिर वापसी की। 2010 में उन्होंने राहुल ढोलकिया की फिल्म लम्हा में काम किया। फिल्म में संजय दत्त और बिपाशा बसु लीड रोल में थे। इसके बाद कुणाल की डॉन 2, लव शव ते चिकन खुराना, कौन कितने पानी में सहित अन्य फिल्में भी रिलीज हुईं।