ऐश्वर्या राय की ननद ने इस एक्टर से की थी चोरी छुपे शादी, अब फिल्मों से दूर है बच्चन परिवार का ये दामाद

मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) के छोटे भाई अजिताभ बच्चन (ajitabh bachchan) के दामाद कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) 43 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 18 अक्टूबर, 1977 को मुंबई मे हुआ था। कुणाल अब कम ही फिल्मों में नजर आते है। हालांकि, करियर की शुरुआत में उन्होंने 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्म करके काफी शोहरत हासिल की थी। इसके अलावा 'लागा चुनरी में दाग', 'डियर जिंदगी' और 'आजा नचले' सहित अन्य फिल्मों में भी काम किया। वे लंबे समय से किसी फिल्म में नजर आए। वैसे, उनकी पहचान बच्चन परिवार के दामाद के रूप में की जाती है। उन्होंने अमिताभ की भतीजी नैना बच्चन से गुपचुप शादी की थी। आइए, जानते है कुणाल से जुड़े कुछ फैक्ट्स...

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2020 7:16 AM IST / Updated: Oct 23 2020, 09:59 AM IST

19
ऐश्वर्या राय की ननद ने इस एक्टर से की थी चोरी छुपे शादी, अब फिल्मों से दूर है बच्चन परिवार का ये दामाद

ऐश्वर्या राय की ननद नैना बच्चन ने कुणाल कपूर से साउथ अफ्रीका के सेशेल्स में गुपचुप तरीके से शादी की थी। इसमें परिवार के कुछ सदस्य ही मौजूद हुए थे। मॉडल और एक्टर कुणाल कपूर 'रंग दे बसंती' जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके हैं। नैना बच्चन एक इन्वेस्टर बैंकर है। नैना, अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ की छोटी बेटी हैं।

29

2007 में मां तेजी बच्चन के निधन के बाद अजिताभ, पत्नी रमोला और तीनों बच्चों (भीम, नम्रता और नैना) के साथ लंदन से भारत शिफ्ट हुए थे। बता दें कि नैना की मां रमोला सोशलाइट और बिजनेसवुमन हैं। उनका भाई भीम इन्वेस्टमेंट बैंकर और बहन आर्टिस्ट (पेंटर) हैं।

39

कुणाल और नैना की मुलाकात एक कॉमन फ्रैंड के जरिए हुई थी। कुछ ही मुलाकातों में दोनों के बीच प्यार का रिश्ता बन गया। कुणाल ने एक बार कहा था- नैना और मैं एक साथ हैं और बहुत खुश हैं। हमारा रिश्ता इसी तरह आगे भी बना रहेगा

49

आपको बता दें कि कुणाल ने शादी फरवरी 2015 में की थी लेकिन उनका वेडिंग रिसेप्शन अप्रैल में दिल्ली में हुआ था। इस रिसेप्शन में खासतौर पर प्रियंका गांधी पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ शामिल हुई थी।

59

बात कुणाल की करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक की थी और अमिताभ बच्चन और मनोज बाजपेयी की फिल्म अक्स में वह सहायक निर्देशक थे। 

69

एक्टिंग में उन्होंने अपना हाथ पहली बार 2004 में आजमाया और फिल्म मीनाक्षी- अ टेल ऑफ थ्री सीटीज से शुरुआत की। फिल्म में वे तब्बू के साथ नजर आए थे। उनकी दूसरी फिल्म आमिर खान के साथ की गई रंग दे बसंती थी और इसी फिल्म से कुणाल को पहचान मिली।

79

हालांकि रंग के बसंती के सफल होने के बाद की गई फिल्मों में उनका जादू लोगों पर नहीं चल पाया। यशराज फिल्म्स ने उन्हें तीन फिल्मों लागा चुनरी में दाग, आजा नचले और बचना ऐ हसीनो के लिए साइन किया, जिनकी कोई खास चर्चा नहीं रही।

89

हालांकि, कुणाल ने इसके बाद दो साल का ब्रेक लेकर फिर वापसी की। 2010 में उन्होंने राहुल ढोलकिया की फिल्म लम्हा में काम किया। फिल्म में संजय दत्त और बिपाशा बसु लीड रोल में थे। इसके बाद कुणाल की डॉन 2, लव शव ते चिकन खुराना, कौन कितने पानी में सहित अन्य फिल्में भी रिलीज हुईं।

99

कुणाल के पिता अविकिशोर कपूर कंस्ट्रंक्शन से जुड़े थेऔर  मां एक गायिका थीं। मूलत: कुणाल के माता-पिता पंजाब में अमृतसर के रहने वाले हैं। कुणाल की दो बड़ी बहनें गीता और रेशमा हैं। कम उम्र से ही कुणाल को फिल्मों को लेकर दिलचस्पी थी और इसीलिए उन्होंने एक्टिंग क्लासेस ज्वाइन कर लीं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos