आपके बता दें कि कुणाल के अलावा इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स है जो बॉलीवुड के नामी खानदान के दामाद है। बात कुणाल के साले यानी सैफ अली खान की करें तो कपूर खानदान के दामाम है। वहीं, अक्षय कुमार, अजय देवगन, कुणाल कपूर से लेकर कुमार गौरव और आयुष शर्मा भी बड़े घरानों के दामाद हैं।