Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ

Published : Feb 15, 2022, 07:47 PM IST

मुंबई। मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) की शादी को 11 साल हो गए हैं। लारा दत्ता ने सितंबर, 2010 में टेनिस प्लेयर महेश भूपति से सगाई की थी। इसके बाद कपल 16 फरवरी, 2011 को हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गया। बता दें कि महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) से शादी के पहले लारा दत्ता ने करीब 9 साल तक विदेशी एक्टर केली दोरजी को डेट किया। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और लारा दत्ता ने महेश भूपति को अपना हमसफर बना लिया। लारा दत्ता अब 10 साल की एक बेटी की मां हैं। 2012 में मां बनीं लारा दत्ता..

PREV
18
Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ

16 अप्रैल, 1978 को गाजियाबाद में पैदा हुईं लारा दत्ता (Lara Dutta) ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 2003 में फिल्म 'अंदाज' से बॉलीवुड में कदम रखा और एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया। महेश भूपति से शादी करने के बाद लारा दत्ता अपना ज्यादातर वक्त परिवार का ध्यान रखने में बिता रही हैं। वो आखिरी बार फिल्म 'बेलबॉटम' में इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई थीं।

28

महेश भूपति ने पहली बार लारा (Lara Dutta) को साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद देखा था और तभी वो उन्हें पसंद आ गई थीं। इसके बाद इन दोनों की मुलाकात महेश भूपति की एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के संबंध में बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई। जिसमें लारा दत्ता ने महेश की कंपनी को अपने काम का मैनेजमेंट देखने के लिए कहा था।

38

महेश भूपति ने लारा दत्ता (Lara Dutta) को अमेरिका में एक कैंडल लाइट डिनर के दौरान अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था। इस अंगूठी को महेश ने खासतौर पर खुद ही लारा के लिए डिजाइन करवाया था। उस समय महेश यूएस ओपन खेलने के लिए न्यूयॉर्क गए हुए थे। 

48

हालांकि, दोनों ने जब तक सगाई नहीं कर ली तब तक मीडिया के पूछने पर अक्सर एक-दूजे को अपना सिर्फ दोस्त बताते थे। अपने शांत और हंसमुख स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले महेश भूपति का मैच देखने पहुंची लारा दत्ता (Lara Dutta) उनकी सादगी पर मर मिटी थीं। इसके बाद तो लारा दत्ता अक्सर उनके हर मैच देखने जाने लगी थीं। लारा महेश भूपति के साफ सोच और ईमानदारी की कायल हैं। 
 

58

लारा दत्ता (Lara Dutta) ने शादी के 6 महीने बाद अनाउंस किया कि वो प्रेग्नेंट हैं। 20 जनवरी, 2012 को लारा दत्ता मां बनीं और उन्होंने बेटी सायरा को जन्म दिया। लारा दत्ता की बेटी अब 10 साल की हो चुकी है। बता दें कि लारा दत्ता से शादी करने से पहले महेश भूपति ने श्वेता जयशंकर से शादी की थी। 

68

करीब 7 साल तक महेश और श्वेता की शादी चली और आखिरकार 2010 में इनका तलाक हो गया। वहीं, एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) का नाम महेश भूपति से पहले केली दोरजी, टाइगर वुड्स, डीनो मारिया और बेसबॉल प्लेयर डेरेक जेटर से जुड़ चुका है। 

78

लारा दत्ता (Lara Dutta) की डेटिंग लाइफ शुरू हुई भूटानी एक्टर केली दोरजी के साथ। लारा ने केली दोरजी को 9 साल तक डेट किया। हालांकि इतने वक्त साथ में रहने के बाद भी दोनों की राहें जुदा हो गईं। 

88

लारा दत्ता (Lara Dutta) के करियर की बात करें तो उन्होंने अंदाज, खाकी, मस्ती, बर्दाश्त, इंसान, ऐलान, जुर्म, काल, नो एंट्री, भागमभाग, झूम बराबर झूम, पार्टनर, बिल्लू, ब्लू, हाउसफुल, डॉन 2, डेविड, सिंह इज ब्लिंग, अजहर और वेलकम टू न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम में नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें :
Randhir Kapoor Birthday: जिसकी खातिर Kareena Kapoor के पापा ने लिया था सबसे पंगा, उसी ने छोड़ा साथ

Kavita Kaushik Birthday: अभिनय नहीं बल्कि ये काम करना चाहती थीं कविता कौशिक, FIR से मिली शोहरत

चेहरे पर झुर्रियां और बिना मेकअप दिखी Kareena Kapoor तो अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई Urfi Javed

Valentine Day 2022: Priyanka Chopra से Preity Zinta तक, इन हीरोइनों का आया विदेशियों पर दिल, बनाया हमसफर

Valentine Day 2022: गुजरते वक्त के साथ और मजबूत होता जा रहा इन 8 कपल का प्यार, कई दशकों से निभा रहे रिश्ता

Valentine Day 2022 : बॉलीवुड के इन 6 कपल्स ने वेलेंटाइन डे के दिन की शादी, लिस्ट में मुन्ना भाई और सर्किट भी

Madhubala Birthday: मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर नहीं मिला सच्चा प्यार, घुट-घुटकर गुजारी सारी जिंदगी

Recommended Stories