Urfi Javed ने सेक्सी बनने के चक्कर में पहनी ऐसी ड्रेस, फैंस ने कहा-पागलखाने भेजो इसे

Published : Feb 15, 2022, 06:18 PM ISTUpdated : Feb 15, 2022, 06:24 PM IST

मुंबई. उर्फी जावेद (Urfi Javed) अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। कपड़ों को लेकर वो कई ऐसे एक्सपेरिमेंट करती हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। सोशल मीडिया पर लगातार उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं। अदाकारा ने मंगलवार को अपने कपड़ों के साथ अब तक का सबसे तगड़ा एक्सपेरिमेंट किया। इतना ही नहीं वो अजीबो-गरीब ड्रेस को पहनकर सड़क पर जब उतरी तो हर कोई उन्हें हैरानी के साथ देखता रह गया। सोशल मीडिया पर तो वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। आइए नीचे देखते हैं उर्फी का अजीबो गरीब स्टाइल...

PREV
19
Urfi Javed ने सेक्सी बनने के चक्कर में पहनी ऐसी ड्रेस, फैंस ने कहा-पागलखाने भेजो इसे

उर्फी जावेद ने डेनिम ड्रेस पहन रखी थी। लेकिन जिस तरह से उसमें कट लगाया गया था वो बेहद ही अजीब था। उन्होंने अपर पार्ट क्रॉप टॉप की तरह और लोवर पार्ट को बिल्कुल बिकिनी स्टाइल में डिजाइन किया हुआ था। इसके साथ उन्होंने पट्टी लगाकर जालीदार लुक दिया था। 

29

इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने बालों का जुड़ा बना रखा था और एक लट को खुला छोड़ कर लुक को ग्लैमरस बनाती दिखाई दीं। रेड लिपिस्टिक के साथ वो और हसीन लग रही थी।

39

हालांकि उर्फी का यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को नहीं भाया। वो अदाकारा को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'इसे पागलखाने भेजों।' वहीं एक यूजर ने तो ड्रेस डिजाइनर पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उसने लिखा, 'जो भी इसके कपड़े सिलता है उसके हाथ कटवा दो।'

49


 वहीं, एक ने लिखा, 'उर्फी के कपड़े हिरोशिमा-नागाासीक से सिलकर आते हैं।' इसके अलावा भी कई ने अजीब-गरीब कमेंट किए।

59

यह पहली बार नहीं है जब उर्फी को ट्रोल किया गया है। इससे पहले भी इनके ड्रेस को लेकर कई बार ट्रोलर्स ने निशाना बनाया है। बावजूद इसके अदाकारा को कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो बेबाक अंदाज में अपनी जिंदगी जीना पसंद करती हैं।

69

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भी अपने कपड़ों के कई ट्यूटोरियल्स शेयर कर चुकी हैं। वह पुरानी टीशर्ट की खूबसूरत ड्रेसेज भी बनाकर दिखा चुकी हैं।

79

उर्फी जबसे बिग बॉस ओटीटी के घर से बाहर आई हैं, तभी से वो अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब वो अपने ड्रेस को लेकर चर्चा में नहीं होती हैं।

89

उर्फी जावेद के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो लखनऊ से हैं। पिता के टॉर्चर से तंग आकर उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था। इसके बाद वो कई छोटी मोटी नौकरी की। फिर ग्लैमरस इंडस्ट्री में कदम रखा।

99

हाल ही में उर्फी ने हिजाब विवाद पर कहा था कि मह‍िला जो चाहे वो पहन सकती है। हिजाब पहनने से वो औरतें कुछ गलत नहीं कर रही हैं। अगर ये चीज मेरे साथ होती तो मेरा प्वाइंट बस यही होता कि फ्रीडम फॉर ऑल। महिलाएं खुद निर्णय ले सकती हैं कि उन्हें क्या पहनना है। 

और पढ़ें:

Rohit Shetty के शो 'खतरों के खिलाड़ी' की सामने आई लिस्ट, ये 7 कंटेस्टेंट की हो सकती हैं एंट्री

ARJUN RAMPAL गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से नहीं करना चाहते शादी, एक्टर ने इसके पीछे की बताई ये वजह

Kavita Kaushik Birthday: अभिनय नहीं बल्कि ये काम करना चाहती थीं कविता कौशिक, FIR से मिली शोहरत

Recommended Stories