करीना कपूर ने पापा रणधीर कपूर को बर्थडे विश किया। उन्होंने पापा-मम्मी की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर लिखा- दुनिया के सबसे अच्छे इंसान को जन्मदिन मुबारक हो...पापा..मेरे पिता, मेरे प्यारे पिता, सामू, किउ, टिम टिम और जेह बाबा की ओर से नाना को शुभकामनाएं।