मुंबई। भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच नहीं हैं। 6 फरवरी को 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। लता जी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क में किया गया। सोमवार सुबह लता मंगेशकर की फैमिली अस्थियां इकट्ठी करने शिवाजी पार्क पहुंचीं। इस दौरान उनकी अस्थियों को एक कलश में रखा गया। अस्थियां इकट्ठी करने के दौरान लताजी के परिजन दीदी को याद कर बेहद इमोशनल हो गए। बता दें कि लताजी के अंतिम संस्कार में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अलावा फिल्म और राजनीतिक जगत की बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।