हेमा मालिनी
इंस्टाग्राम
लताजी के निधन से हेमा मालिनी बेहद दुखी थीं। एक चैनल से बातचीत में वो लताजी को लेकर बेहद इमोशनल नजर आईं। हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर लताजी की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा- 6 फरवरी हमारे लिए एक काला दिन है - जिस महान शख्सियत ने हमें गीतों का खजाना दिया है, भारत की कोकिला लताजी, हमें स्वर्ग में अपने दिव्य संगीत को जारी रखने के लिए छोड़ गई हैं। यह मेरे लिए एक व्यक्तिगत नुकसान है, क्योंकि एक-दूसरे के लिए हमारा प्यार और प्रशंसा हमेशा रही।