एक इंटरव्यू के दौरान राघव लॉरेंस ने बताया, हमारी तमिल फिल्म का नाम 'कांचना' रखा गया था, जिसका मतलब होता है सोना। यह लक्ष्मीजी का ही एक रूप है। शुरुआत में हिंदी रीमेक का नाम भी मैं कांचना ही रखना चाहता था। लेकिन बाद में कुछ और लोगों की सहमति से तय हुआ कि इसका नाम हिंदी के दर्शकों के हिसाब से होना चाहिए। बाद में हमने फैसला किया कि लक्ष्मी से अच्छा क्या हो सकता है।