रिया ने कोर्ट में जो अर्जी लगाई थी, उसमें मेंटेनेंस के लिए 1 करोड़ रुपए की डिमांड रखी थी। रिया के केस दर्ज कराने पर पेस ने कहा था कि रिया उनकी लिव-इन पार्टनर थीं न कि पत्नी इसलिए वह उन्हें गुजारा भत्ता देने के लिए कोई फोर्स नहीं कर सकता है। लिएंडर ने भी अपनी बेटी की कस्टडी मांगी। उन्होंने कहा था कि रिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर उनको नहीं दी थी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी दोनों का रिश्ता पूरी तरह खत्म हो चुका था।