मिनटों में वायरल होती है अक्षय कुमार की इस हीरोइन की बोल्ड PHOTOS, 3 बच्चों के बाद भी दिखती है इतनी यंग

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्मों से दूर फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) की हीरोइन लीसा हेडन (Lisa Haydon) 36 साल की हो गई है। उनकी जन्म 17 जून, 1986 को चेन्नई में हुआ था। लीसा के करियर की बात करें तो वे कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाई। फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने शादी कर ली और अब वे 3 बच्चों की मां है। 3 बच्चें होने के बावजूद भी उन्होंने अपने फिगर को काफी मेंटन करके रखा है। आज भी वे बोल्ड और ग्लैमरस नजर आती है। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली उनकी फोटोज को फैन्स बहुत ज्यादा पसंद करते है। बतौर टीवी प्रेजेंटेटर और मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली लीसा ने 2010 में फिल्म आयशा से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। नीचे देखें लीसा हेडन की कुछ बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज और पढ़ें उनकी लाइफ की जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 9:14 AM IST
16
मिनटों में वायरल होती है अक्षय कुमार की इस हीरोइन की बोल्ड PHOTOS, 3 बच्चों के बाद भी दिखती है इतनी यंग

बता दें कि लीसा हेडन जब 18 साल की थी वो एक योगा टीचर बनना चाहती थी। उन्होंने साइकोलॉजी में पढ़ाई की। इससके बाद वे अपनी दोस्त के कहने पर मॉडलिंग की दुनिया में आई।

26

मॉडलिंग में ही अपना करियर बनाने के लिए वे 2007 में ऑस्ट्रेलिया से इंडिया आ गई। इंडिया आकर उन्होंने कई नामी फैशन शोज में रैम्पवॉक किया। इसके अलावा उन्होंने कुछ ऐड में भी काम किया। 

36

लीसा हेडन ने कई फैशन मैगजीन के कवर पर भी जगह बनाई और बोल्ड फोटोशूट भी करवाए। उन्होंने किंगफिशर कैलेंडर के लिए भी फोटोशूट करवाया। 

46

कहा जाता है कि अनिल कपूर ने एक कॉफी शॉप पर लीसा हेडन को देखा था। इसके बाद उन्हें एक कॉल आया और 2010 में उन्हें फिल्म आयशा ऑफर हुई। इस फिल्म अनिल कपूर, उनकी बेटी रिया कपूर और सुनील मनचंदानी ने प्रोड्यूस किया था।

56

आयशआ के बाद लीसा कुछ और फिल्मों में नजर आई लेकिन वे इंडस्ट्री में अपना कमाने में सफल नहीं रही। फिर वे बिजनेसमैन डिनो  ललवानी के साथ रिलेशनशिप में आई और इस दौरान वे प्रेग्नेंट भी हुई। कपल ने 2016 में शादी की और उन्होंने 2017 में बेटे को जन्म दिया। उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान बिकिनी पहने बेबी बंप के साथ कई सारी फोटोज शेयर की थी।

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos