आदमी बनने 3 साल ली ट्रेनिंग, लोगों के तानों ने बनाया पागल, जब रोते हुए करन जौहर ने सुनाई थी खौफनाक कहानी

मुंबई. मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने हाल ही में करन जौहर (Karan Johar) और उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) पर 'बॉलीवुड वाइव्स' का टाइटल चुराने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद पहले से ही सुशांत केस में लोगों का गुस्सा झेल रहे करन जौहर पर सोशल मीडिया यूजर्स बरस पड़े। इतना ही नहीं, लोगों ने तो करन जौहर के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करन' पर बैन लगाने की मांग कर दी है। लोगों ने करन के शो पर बैन के लिए चेंज डॉट ओआरजी पर ऑनलाइन पिटीशन साइन करनी शुरू कर दी है। 48 साल के करन ने फिल्म बनाने के साथ-साथ कुछ फिल्मों में काम भी किया है। इंडस्ट्री में सबसे सक्सेफुल सेलेब्स की लिस्ट में शामिल करन की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब आवाज की वजह से उन्हें लोगों के ताने सुनने पड़ते थे। 2 साल पहले उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई बताई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2020 12:57 PM IST / Updated: Nov 25 2020, 10:29 AM IST

18
आदमी बनने 3 साल ली ट्रेनिंग, लोगों के तानों ने बनाया पागल, जब रोते हुए करन जौहर ने सुनाई थी खौफनाक कहानी

करन ने इंटरव्यू में बताया था- 'बच्चे मेरा मजाक उड़ाते थे, सब कहते थे मैं लड़कियों की तरह चलता हूं, रोता हूं, मेरी आवाज लड़कियों की तरह है... आदमी बनने के लिए मैंने 3 साल ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग लेने मैं पापा से झूठ बोलकर जाता था'।

28

करन ने बताया था- 'मैं ये सुनते हुए बड़ा हुआ कि लड़कियों जैसे मत चलो, उनकी तरह डांस मत करो। कई बार तो लोग मुझे ताना मारकर कहते थे कि तुम्हारी आवाज लड़कियों जैसी है'। लोगों के ताने सुनकर मैं इतना परेशान हो गया था कि मात्र 15 साल की उम्र में अपना इलाज कराने डॉक्टर के पास चला गया था।

38

'मैं स्पीच थेरेपिस्ट के पास गया और उनसे कहा कि मेरी आवाज बदल दो। इसके लिए मैंने ट्रेनिंग ली और 3 साल तक आवाज चेंज करने की प्रैक्टिस की। ये दौर मेरे लिए बहुत खराब और टॉर्चर करने वाला था।

48

उन्होंने बताया था- घर में तो कोई नहीं कहता था कि मैं गलत कर रहा हूं, लेकिन जब घर से बाहर निकलता था बिल्डिंग के बच्चे और स्कूल में सीनियर्स मेरा मजाक उड़ाते थे। स्कूल में मजाक उड़ने के कारण मैंने स्पोर्ट्स में भाग लेना बंद कर दिया।

58

उन्होंने बताया था- मेरे हाथ-पैर अन्य लड़कों की तरह नहीं थे। मैं जब भी बोलता था तो लोग मेरी आवाज पर हंसते थे। इन सबके बावजूद मेरे पेरेंट्स का बिहेवियर मेरे लिए एकदम कूल था।

68

करन ने बताया था- 'जो कुछ भी मेरे साथ हुआ वो मैं अपने बच्चों के साथ कभी नहीं करूंगा। उन्हें किसी जेंडर में नहीं बांध सकता हूं। बता दें कि करन के दो बच्चे यश और रूही है, जो सरोगेसी के जरिए पैदा हुए हैं।

78

करन ने दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्मों में काम किया तो कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्में बनाई भी है।

88

शाहरुख खान और उनकी गौरी खान के साथ करन की गहरी दोस्ती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos