मुंबई. अपनी अदाओं से सभी को घायल करने वाली माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अब ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया है। उनकी वेब सीरीज द फेम गेम (The Fame Game) शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। द फेम गेम में माधुरी ने सुपरस्टार अनामिका के किरदार में है। धर्मैटिक एंटरटेनमेंट द्वारा सीरीज को प्रोड्यूस किया गया है। पहले इस सीरीज का नाम फाइंडिंग अनामिका रखा गया था लेकिन अब इसे बदलकर द फेम गेम कर दिया गया है। वहीं, बीती रात इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। स्क्रीनिंग में माधुरी पकि डॉ. श्रीराम नेने के साथ पहुंची थी। इवेंट में पहुंची माधुरी का लुक देखते ही सभी के होश उड़ गए। 53 साल की माधुरी इस उम्र में भी अपनी खूबसूरती से यंग हीरोइनों को मात देती नजर आई। इस दौरान उन्होंने ऑफ शोल्डर काले रंग की ड्रेस पहन रखी थी। नीचे देखें वेब सीरीज की स्क्रीनिंग में कौन-कौन पहुंचा...
आपको बता दें लंबे समय से माधुरी दीक्षित किसी फिल्म में नजर नहीं आई थी। वे आखिरी बार करन जौहर की फिल्म कलंक में नजर आई थी। माधुरी ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। एक वक्त था जब इंडस्ट्री में सिर्फ उनका ही डंका बजता था।
29
वेब सीरीज की स्क्रीनिंग में माधुरी दीक्षित काले कपड़ों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। खुले बाल और मुस्कराते हुए उन्होंने पति के साथ पोज दिए।
39
इवेंट में पहुंची माधुरी दीक्षित को देखते ही सभी अपने होश खो बैठे। उनका स्टाइल और अदाएं देख कैमरामैन ने धड़ाधड़ फोटोज क्लिक किए।
49
माधुरी दीक्षित और उनके पति ने डायरेक्टर कबीर खान और मिनीट माथुर के साथ भी पोज दिए। इस दौरान मिनी साड़ी में नजर आई।
59
गुजरे जमाने के एक्टर सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar) की बेटी श्रिया पिलगांवकर भी इवेंट में मौजूद थी। उन्होंने चमकीली गाउन कैरी कर रखी थी।
69
माधुरी दीक्षित वेब सीरीज देखने डायरेक्टर करीब खान पत्नी मिनी माधुर के साथ पहुंचे थे। कपल ने कैमरामैन को जमकर पोज दिए।
79
वेब सीरीज में काम करने वाले मान कौल (Manav Khul) इस मौके पर मौजूद थे। वहीं, काले सूट-बूट में संजय कपूर (Sanjay Kapoor) भी स्पॉट हुए।
89
संजय कपूर की वेब सीरीज देखने उनकी फैमिली भी पहुंची थी। उनकी पत्नी महीप कपूर, बेटा जहान कपूर और बेटी शनाया कपूर भी इस मौके पर नजर आए।
99
वेब सीरीज की स्क्रीनिंग में श्रुति सेठ भी पहुंची थी। वहीं, कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ और देवर सनी कौशल भी इस मौके पर स्पॉट हुए।