54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

मुंबई. आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक कोरोना महामारी के बीच धीरे-धीरे अपनी रूटीन लाइफ में सेट हो रहे हैं। अब तो सेलेब्स इवेंट के साथ पार्टिड करते भी नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ अपनी फिल्म्स और प्रोजेक्ट को लेकर एक बार फिर बिजी नजर आ रहे हैं। इसी बीच माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की वेब सीरीज द फेम गेम (The Fame Game) का ट्रेलर लॉन्च इवेंट गुरुवार को मुंबई में आयोजित किया गया। इस मौके पर 54 साल की माधुरी एकदम बिंदास अंदाज में नजर आई। उन्होंने काले रंग की कसी हुई ड्रेस कैरी कर रखी थी। खुले बाल और न्यूड मेकअप में वे बेहद खुबसूरत दिखी। वहीं, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से लेकर सारा अली खान (Sara Ali Khan) तक मुंबई की अलग-अलग जगहों पर नजर आए। नीचे देखें डिफरेंट प्लेसेस पर स्पॉयेड सेलेब्स की फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2022 3:51 PM
110
54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

बता दें कि माधुरी दीक्षित ओटीटी पर वेब सीरीज द फेम गेम से डेब्यू कर रही है। इस वेब सीरीज में उनके साथ संजय कपूर लीड रोल में है। लंबे समय बाद माधुरी स्क्रीन पर नजर आएंगी। 

210

वेब सीरीज द फेम गेम के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में माधुरी दीक्षित ने संजय कपूर और करन जौहर के साथ पोज दिए। फिल्म में बताया गया है कि ग्लैमर इंडस्ट्री में कैमरे के आगे कुछ होता है और कैमरे के पीछे कुछ और। 

310

शिल्पा शेट्टी बेटी समीषा कुंद्रा के साथ जूहु में नजर आई। वे बेटी को स्कूल लेने गई थी। हालांकि, शिल्पा को बेटी के साथ सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा था। समीषा कभी इधर तो कभी उधर खेलती नजर आई।

410

सारा अली खान बांद्रा के एक जिम के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग की टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखी थी। 

510

खुशी कपूर बांद्रा में नजर आई। इस दौरान उन्होंने सफेद-काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। वे अपनी ही धुन में चल रही थी और उनके चेहरे पर उदासी नजर आ रही थी। 

610

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Yash) मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। उन्होंने बकायदा मास्क निकालकर कैमरामैन को पोज दिए। 

710

मलाइका अरोड़ा बांद्रा में अपने डॉगी कैस्पर को घूमाती नजर आई। इस दौरान उनके चेहरे पर उदासी नजर आई। बता दें कि मलाइका का बेटा हाल ही में दोबारा पढ़ाई पूरी करने विदेश रवाना हुआ था। 

810

पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने लूज जीन्स और सफेद टॉप कैरी कर रखा था। उन्होंने मुस्कराते हुए फोटोग्राफर्स को पोज दिए। 

910

गुजरे जमाने की हीरोइन पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon) अपने बच्चों के साथ बांद्रा में नजर आई। इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों के साथ मुस्कराते हुए पोज दिए। 

1010

नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) रेश्मा शेट्टी के ऑफिस के बाहर नजर आई। इस दौरान नव्या में अपने हाथों में बड़ा सा बैग ले रखा था। 

 

ये भी पढ़ें
क्यों Shahid Kapoor की एक्ट्रेस ने सबसे बड़े बैनर की इन हाउस हीरोइन बनने से किया था मना, हुआ खुलासा

Gangubai Kathiawadi:बालों में गजरा, सफेद साड़ी और काजल लगाए खूबसूरत दिखीं Alia Bhatt, रिलीज हुआ Dholida गाना

2 साल तक घरवालों को अपनी शादी की भनक तक नहीं लगने दी थी TV के राम-सीता ने, फिर दोबारा लिए थे फेरे

अंदर से ऐसा दिखता है TV के राम-सीता Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee का घर, सबकुछ है बेहद शानदार

Rahul Roy Birthday: कम नहीं है आशिकी के लवर ब्वॉय की मोहब्बत के किस्से, कभी एक साथ मिले 60 फिल्मों के ऑफर

Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos