जिस फ्लॉप फिल्म में माधुरी दीक्षित ने किया था शाहरुख खान संग काम, उसमें मरते-मरते बचे थे बॉलीवुड के बादशाह

मुंबई. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) उन हीरोइनों में एक है जिनकी एक मुस्कान पर हर कोई फिदा हो जाता है। माधुरी 55 साल की हो गई है। उनका जन्म 15 मई 1967 में मुंबई में हुआ था। शायद कम ही लोग जानते है कि माधुरी को इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में 4 साल का समय लगा था। अपने करियर के शुरुआती दौर में लगातार फ्लॉप फिल्में देने वाली माधुरी की किस्मत फिल्म तेजाब से चमकी। इस फिल्म में उनपर फिल्माया गया गाना एक दो तीन... आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। यूं तो उन्होंने अपने करियर में कई हिट और फ्लॉप फिल्मों में काम किया है, इन्हीं में से एक फिल्म राकेश रोशन की कोयला। इस फिल्म में माधुरी के साथ शाहरुख खान लीड रोल में थे। कम हो लोग जानते है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख मरते-मरते बचे थे। नीचे पढ़ें माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान से जुड़ा ये खौफनाक किस्सा...

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2022 6:17 AM IST
18
जिस फ्लॉप फिल्म में माधुरी दीक्षित ने किया था शाहरुख खान संग काम, उसमें मरते-मरते बचे थे बॉलीवुड के बादशाह

बता दें कि माधुरी दीक्षित ने फ्लॉप फिल्म अबोध से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म 1984 में आई थी। इस फिल्म के बाद माधुरी ने कुछ और फिल्मों में की थी। 

28

आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान ने डायरेक्टर राकेश रोशन की फिल्म कोयला में काम किया था। ये फिल्म 1997 में आई थी, जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था। 

38

रिपोर्ट्स की मानें तो कोयला की शूटिंग के दौरान एक सीन को शूट करते वक्त शाहरुख खान की जान पर आ गई थी। खबरों की मानें तो सीन को शूट करने के लिए शाहरुख की बॉडी पर आग लगाई थी। 

48

बता दें कि इस सीन में शाहरुख खान को अपने शरीर पर आग लगाकर दौड़ना था। उन्होंने फायर प्रूफ कपड़े भी पहन रखे थे, लेकिन फिर भी उनकी जान पर बन आई थी। दरअसल, आग की लपटे इतनी बढ़ गई थी सि संभाला मुश्किल हो गया था। 

58

बात माधुरी दीक्षित की करें तो वो एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर है। उन्होंने 3 साल की उम्र से डांस सीखना शुरू कर दिया था। वे इतनी शानदार डांसर है कि उनके साथ कई बार हीरो को डांस करना मुश्किल हो जाता है।

68

बता दें कि माधुरी दीक्षित की पहली हिट फिल्म तेजाब थी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर थे। इस फिल्म के बाद दोनों की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी। 

78

माधुरी दीक्षित के अफेयर्स के किस्से भी कम नहीं रहे। उनका अनिल कपूर से लेकर संजय दत्त तक जुड़ा। खबरें तो यहां तक थी कि वे संजय दत्त के साथ शादी करने वाली थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

88

माधुरी दीक्षित ने 1999 में अमेरिके का कार्डियो सर्जन डॉ. श्रीराम नेने से शादी की। कपल के दो बेटे है अरिन और रियान। वैसे, शादी के बाद माधुरी अमेरिका चला गई थी, लेकिन कुछ सालों पर मुंबई लौट आई। 

 

ये भी पढ़ें
35 साल की हुई TV की जोधी रियल लाइफ में बेहद बोल्ड, 6 साल के बेटे की मां की खूबसूरती है देखने लायक

करीना कपूर ने लगा रखी है अपने दोनों बेटों पर ये खास पाबंदी, ऐसे सामने आई बात तो सुनकर सभी हैरान

श्वेता तिवारी की अदाओं ने फिर किया घायल, बोल्ड PHOTOS देख कोई नहीं कह सकता कि 2 बच्चों की है मां

परफेक्ट टोन बॉडी के लिए ये काम करती है सनी लियोनी, 41 की उम्र में भी है इतनी फिट,  Fitness Secret

10 PHOTOS में देखें सनी लियोनी का हॉट और बोल्ड अंदाज, हर अदा बढ़ा सकती है आपके दिल की धड़कन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos