सलोनी के मुताबिक, सेट पर हर दिन माधुरी दीक्षित मेरे पास आती थीं और पूछती थीं कि टीना, तुम्हारा नाम क्या है? मैं कन्फ्यूज रहती थी और कहती थी टीना। फिर वो पूछती थीं कि नहीं नहीं, दूसरा वाला? कई बार मैं झल्लाते हुए कहती थी कि वो सिर्फ सलोनी है। इस पर माधुरी हंसती थीं और कहती थीं कि नहीं, दूसरा वाला?